Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा मे रामनगर एम.पी.हिन्दू इंटर काॅलेज के 8 छात्र-छात्राओं ने टाॅपर लिस्ट मे पाया स्थान

 उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा मे रामनगर एम.पी.हिन्दू इंटर काॅलेज के 8 छात्र-छात्राओं ने टाॅपर लिस्ट मे पाया स्थान



श्री न्यूज़ 24

सुरेंद्र सैनी रामनगर नैनीताल


रामनगर नैनीताल, रामनगर एमपी हिंदू इण्टर काॅलेज के 8 छात्र-छात्राये इस वर्ष उत्तराखण्ड बोर्ड की टाॅपर लिस्ट मे अपना मुकाम बनाने मे कामयाब रहे है। स्कूल के प्रिंसीपल संजीव कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि इंटर मे इस वर्ष आर्ट के छात्र अल्मश पुत्र मौ. फिरोज खान ने 500 मे से 480 अंक व 96 प्रतिशत प्राप्त करके राज्य की मेरिट लिस्ट मे छठवा स्थान प्राप्त किया है इसके अलावा इंटर साइंस मे ही कु. रिया बिष्ट पुत्री सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने 474 अंक, 94.80 प्रतिशत प्राप्त करके मेरिट मे 11 स्थान, इंटर आर्ट मे राहुल फत्र्याल पुत्र द्ववार सिंह फत्र्याल ने 471 अंक व 94.20 प्रतिशत प्राप्त करके मेरिट मे 14 वाॅ स्थान, कु. दिक्षा रावत पुत्री मनबर सिंह ने इंटर सांइस मे 464 अंक व 92.80 प्रतिशत प्राप्त करके मेरिट मे 22 वाॅ स्थान, कु. दिपांशी नेगी पुत्री ओमपाल सिंह ने इंटर काॅर्मस मे 463 अंक व 92.60 प्रतिशत प्राप्त करके मेरिट 24 वाॅ स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल मे दिपांशू बिष्ट पुत्र महेन्द्र सिह बिष्ट ने 500 मे से 485 अंक व 97 प्रतिशत प्राप्त करके मेरिट मे 10 वाॅ स्थान, युवराज भट्ट पुत्र मनोज भट्ट ने 482 अंक व 96.40 प्रतिशत प्राप्त करके मेरिट मे 7 वाॅ स्थान, कु. फाईजा इफ्त पुत्री खलीकुजमा ने 476 अंक व 95.20 प्रतिशत प्राप्त करके मेरिट मे 19 वाॅ स्थान प्राप्त किया है।इसके अलावा उक्त स्कूल मे इंटर आर्ट मे 103 छात्र-छात्राओ ने परीक्षा दी जिसमे से 100 अभ्यर्थी उत्र्तीण हुये तथा तीन अभ्यर्थी अनुर्तीण रहे। उत्र्तीण मे सम्मान सहित 21, प्रथम श्रैणी 50, द्वितीय श्रैणी 29 बच्चे पास हुये जिनका उत्र्तीण प्रतिशत 97 प्रतिशत रहा। इंटर विज्ञान वर्ग मे 179 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये जिसमे 159 उत्र्तीण हुये व 20 अनुत्र्तीण रहे। उत्र्तीण मे सम्मान सहित 48, प्रथम श्रैणी 103, द्वितीय श्रैणी 08 रहे तथा उत्र्तीण प्रतिशत 89 प्रतिशत रहा, इण्टर वाणिज्य वर्ग मे सम्मिलित 108 मे से 101 उत्र्तीण व 7 अनुत्र्तीण रहे। उत्र्तीण मे सम्मान सहित 22, प्रथम श्रैणी 58, द्वितीय श्रैणी 21 रहे तथा प्रतिशत 94 प्रतिशत रहा। इंटर मे कुल 390 बच्चे सम्मिलित हुये सिजमे 360 उत्र्तीण हुये व 30 अनुत्र्तीण रहे तथा इस विद्यालय के सम्मान सहित 91, प्रथम श्रेणी 211, द्वितीय श्रैणी 58 व कुल उत्र्तीण प्रतिशत 92.30 प्रतिशत रहा। प्रिंसीपल श्री शर्मा के अनुसार हाईस्कूल मे 404 परीक्षार्थी परीक्षा मे सम्मिलित हुये जिसमे से 357 उत्र्तीण हुये व 51 अनुत्र्तीण हुये। उत्र्तीण मे 60 सम्मान सहित, 118 प्रथम श्रैणी, 145 द्वितीय श्रैणी, 34 तृतीय श्रैणी पास हुये तथा उत्र्तीण प्रतिशत 87.50 प्रतिशत रहा। सभी उत्र्तीण छात्र-छात्राओ को प्रधानाचार्य संजीव शर्मा,हेम चन्द्र पाण्डे,चेतन स्वरूप, गौरव शर्मा,चारु तिवारी, प्रभाकर पाण्डे, मेवा लाल, नीलम सुंदरियाल,नेहा गुप्ता,के0सी0 त्रिपाठी,चंद्रशेखर मिश्रा विद्यालय प्रबधंन कमेटी गुरूजनो ने बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं