Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

नगर निकाय चुनाव में सीतापुर सिधौली खैराबाद में भाजपा ने जीत का परचम लहराया

 नगर निकाय चुनाव में सीतापुर सिधौली खैराबाद में भाजपा ने जीत का परचम लहराया



श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ 

 विनय शुक्ला


सीतापुर 

जनपद सीतापुर में नगर निकाय चुनाव अध्यक्ष पद के सभी दावेदार उम्मीदवारों की किस्मत 4 मई 2023 को कैद हो गई थी जिसका परिणाम 13 माई 2023 को कड़ी सुरक्षा के बीच घोषित हुआ आपको बता दें कि लगभग सभी सीटों पर कांटे की टक्कर रही खासकर सीतापुर की सीट पर सपा प्रत्याशी ने करारी टक्कर दी मगर भाजपा प्रत्याशी नेहा अवस्थी से हार का सामना देखना पड़ा सीतापुर से भाजपा प्रत्याशी नेहा अवस्थी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की रश्मि जायसवाल को पछाड कर जीत दर्ज की वहीं मिश्रिख से निर्दलीय मुन्नी देवी ने भाजपा प्रत्याशी पूनम देवी को हरा जीत की दर्ज महोली से सपा प्रत्याशी केतुका ने भाजपा प्रत्याशी सरोजनी देवी को पीछे छोड़ जीत की दर्ज हरगांव से निर्दलीय प्रत्याशी व निवर्तमान चेयरमैन गफ्फार खां ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के हरिनाम बाबू मिश्र को हरा जीत की दर्ज लहरपुर से भाजपा समर्थित प्रत्याशी हाजी जावेद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की कैसरजहां को हरा जीत की दर्ज तंबौर से रालोद प्रत्याशी तैय्यबुन निशा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के झब्बन बेग को हरा जीत की दर्ज बिसवां से निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पु जायसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी सीमा राजू जैन को पछाड़ जीत की दर्ज सिधौली से भाजपा प्रत्याशी गंगाराम राजपूत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय रामपाल भार्गव को हरा जीत की दर्ज खैराबाद से भाजपा प्रत्याशी बेबी गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी रजिया बेग को हरा जीत की दर्ज पैंतेपुर से भाजपा समर्थित प्रत्याशी जैनब जहां ने जीत की दर्ज महमूदाबाद से सपा प्रत्याशी मोहम्मद अहमद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमरीश गुप्ता को हरा जीत की दर्ज

कोई टिप्पणी नहीं