लखनऊ सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग क्रिकेट चैंपियनशिप ग्रामीण अंडर ट्वेंटी फाइव चौहान क्रिकेट क्लब और जालिम खेड़ा ने अपने नाम किया मैच
लखनऊ सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग क्रिकेट चैंपियनशिप ग्रामीण अंडर ट्वेंटी फाइव चौहान क्रिकेट क्लब और जालिम खेड़ा ने अपने नाम किया मैच
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ
खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन, सम्मान व खिलाड़ियों को अवसर दिलाना मेरा प्रयास डॉ. राजेश्वर सिंह
लखनऊ शहर में खेली जा रही सबसे बड़ी सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत चल रही क्रिकेट चैंपियनशिप ग्रामीण अंडरट्वेंटी फाइव के गुरुवार को दो मैच खेल गए सरोजनीनगर विधायक द्वारा आयोजित क्रिकेट चैंपियनशिप के ये दोनों ही मैच बंथरा के लाला राम स्वरुप शिक्षण संस्थान में हुए पहला मैच चौहान क्रिकेट क्लब बंथरा और भटगांव क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करने उतरी चौहान क्रिकेट क्लब की टीम ने दस ओवर में आठविकेट खोकर बॉन नब्बे रन बनाए जिसके जवाब में भटगांव की टीम दस ओवर में नौ विकेट खोकर नब्बे रन ही बना पाई इस तरह चौहान क्रिकेट क्लब की टीम ने दो रनों से मैच पर विजयी हासिल की। मैन ऑफ द मैच का व बेस्ट बॉलर का खिताब जावेद अली भट्ट को दिया गया वहीं अंशू को बेस्ट बल्लेबाज चुना गया बंथरा के लाला राम स्वरुप शिक्षण संस्थान में खेले गए मैच में दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया.
दूसरा मैच राजपूत किंग बनाम जालिम खेड़ा के बीच खेल गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजपूत किंग की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में सात विकेट खोकर अरसठ रन बनाए जवाब में जालिम खेड़ा की टीम ने चार दशमलव पांच ओवर में दो विकेट के नुकसान पर उन्हतर रन बनाकर आठ विकेट से मैच जीत लिया मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बल्लेबाज का खिताब करन व बेस्ट गेंदबाज अंशुल को चुना गया
बता दें सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग क्रिकेट चैंपियनशिप शहरी अंडर पच्चीस और अंडर फिफ्टीन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है पहला शहरी अंडर पच्चीस का फाइनल मुकाबला महाकाल ग्यारह और लखनऊ नवाब हिंद नगर के बीच चौबीस मई को खेला जाएगा वहीं दूसरा शहरी अंडर नाइनटीन का मैच आदर्श इंडिया मोंटेसरी और पीबीएसएन इंटर कॉलेज के बीच पच्चीस मई को खेला जाएगा वहीं फाइनल से पहले टीमें तैयारियों में जुट गई हैं और किसी तरह की कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है
Post a Comment