नए प्रतिष्ठान का भाजपा नेता रवि गुप्ता ने किया फीता काटकर शुभारंभ
नए प्रतिष्ठान का भाजपा नेता रवि गुप्ता ने किया फीता काटकर शुभारंभ
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
पलिया नगर के मेला रोड पांडे बाबा गली स्थित प्रोपराइटर रवि कुमार रॉक के नए प्रतिष्ठान आरवी फिल्म्स स्टूडियो का आज पलिया नगर के समाजसेवी भाजपा नेता रवि गुप्ता ने फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रोपराइटर रवि रॉक को रवि गुप्ता ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की! इस अवसर पर एडवोकेट आकाश शर्मा आदित्य बाथम दिले राम सुमित तिवारी विशाल,समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment