लखनऊ रुस से गोरखपुर पहुंचा छात्रा गार्गी का शव परिजनों ने सांसद रवि किशन को बताया मसीहा
लखनऊ रुस से गोरखपुर पहुंचा छात्रा गार्गी का शव परिजनों ने सांसद रवि किशन को बताया मसीहा
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ
गोरखपुर के गगहा क्षेत्र के करवल मझगांवा की रहने वाली एमबीबीएस छात्रा गार्गी राय का शव गोरखपुर आ चुका है गार्गी की मौत रुस के वोरोनेज स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के दौरान तेरह मई को हुई थी उसे आंत में कुछ परेशानी होने के बाद आईसीयू में भर्ती किया गया था। सांसद रवि किशन को जैसे ही इस पूरी घटना की जानकारी हुई उन्होंने गार्गी के भाई सुयश व पिता अनिल राय से बात की थी सांसद ने परिजनों से गार्गी के घर वापसी का वादा किया था सांसद की पहल पर शव गोरखपुर पहुंच चुका है परिजनों से सांसद ररवि किशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें मसीहा बताया है
गार्गी के भाई सुयश राय ने बताया कि बहन गार्गी रुस के एक विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी अचानक उसकी तबियत खराब होने के बाद उसके साथियों ने उसे आईसीयू में भर्ती कराया उसके शुक्रवार को भर्ती कराया गया था शनिवार रात में उसकी मौत हो गयी क्यों की उसे सही इलाज नहीं मिल पाया रुस में शनिवार व रविवार को डॉक्टर नहीं देखते हैं इसी व्यवस्था के कारण मेरी बहन का सही से इलाज नहीं हो पाया और उसकी मौत हो गयी प्रशासन वहीं पर उसका अंतिम संस्कार करना चाहता था लेकिन सांसद रवि किशन को जैसे ही इस पूरी घटना की जानकारी हुई उन्होंने हम सभी को बहन के घर वापसी का वादा किया सांसद ने तत्काल मेरे पिता से बात की और कहा गार्गी का शव घर लाने की जिम्मेदारी मेरी है मैं अपनी जिम्मेदारी और अपने प्रयासों से उसे गोरखपुर लाउंगा सांसद ने आज जो हमारे परिवार के लिए किया है वह किसी मसीहा से कम नहीं है जीवन भर उनका एहसान नहीं भूल पाएंगे
सांसद रवि किशन ने कहा कि गार्गी गोरखपुर की बेटी थी उसकी मौत की खबर से मुझे बेहद दुख पहुंचा मैंने परिजनों से बात की परिजन बेटी का शव गोरखपुर लाना चाह रहे थे पर रुस स्थित मेडिकल विश्वविद्यालय प्रशासन उसका वहीं अंतिम संस्कार करना चाह रहा थे मैंने विदेश मंत्रालय में संपर्क किया और विदेश मंत्री के सहयोग से आज गार्गी गोरखपुर पहुंच चुकी है इस दु:ख की घड़ी में मैं परिवार के साथ हूं मेरी पूरी टीम परिवार के सहयोग के लिए खड़ी है और रहेगी
Post a Comment