Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ सोमित ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम को दिलाई शानदार जीत अगले राउंड के लिए आजाद विहार टीम ने कमर कसी

 लखनऊ सोमित ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम को दिलाई शानदार जीत अगले राउंड के लिए आजाद विहार टीम ने कमर कसी



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ 


लखनऊ सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह द्वारा आयोजित सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अतंर्गत चल रही क्रिकेट चैंपियनशिप ग्रामीण अंडरट्वेंटी फाइव के शुक्रवार को दो मैच खेले गए पहला मैच आजाद विहार क्रिकेट क्लब और रानीपुरइलेवन के बीच हुआ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रानीपुर इलेवन की टीम ने दस ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर साठ रन बनाएं

इकसठ रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आजाद विहार की टीम ने  नौ दशमलव पांच ओवर में सात विकेट खोकर तीन  विकेट से मैच अपने नाम कर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया जीत के हीरो रहे सोमित को मैन ऑफ द मैच बेस्ट बल्लेबाज और बेस्ट गेंदबाज चुना गया

दूसरा मैच नटकुर चैलेंजर्स और बिजनौर क्रिकेट यूथ क्लब के बीच खेला गया जिसमें बिजनौर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का फैसला लिया बल्लेबाजी करने उतरी नटकुर की टीम ने दस ओवर खेलकर सात विकेट के नुकसान पर तिहातर रन बनाएं वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिजनौर की टीम ने महज चार विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर छः विकेट से मैच जीत लिया

शहर की सबसे बड़ी क्रिकेट चैंपिनयशिप में रोमांच का सिलसिला जारी है खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर अपना-अपना हुनर दिखा रहे हैं वहीं दर्शक भी मैच का पूरा लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा युवाओं को एक ऐसा प्लेटफॉर्म दिया गया जिससे वो अपनी प्रतिभाओं का हुनर दिखाकर नया आयाम हासिल कर रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं