Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊनेशनल पब्लिक स्कूल ने बड़े अंतर से जीता मुकाबला केडी ग्यारह और राम भरोसे वॉरियर्स बनीं चैंपियन

 लखनऊनेशनल पब्लिक स्कूल ने बड़े अंतर से जीता मुकाबला केडी ग्यारह और राम भरोसे वॉरियर्स बनीं चैंपियन



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली 


पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ 


लखनऊ सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत ​चल रही 'क्रिकेट चैंपियनशिप' का खुमार जारी है इस चैंपियनशिप के माध्यम से कई युवाओं को अपनी छिपी प्रतिभा को ढूंढने में मदद मिल रही है तो कई खिलाड़ियों को बेहतर अवसर व उचित सम्मान प्राप्त हो रहा सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप के लीग मुकाबलों में शुक्रवार को भी सभी टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली

पहला मुकाबला मिलेनियम स्कूल और नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें नेशनल पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट खोकर एक सौ आठ रन बनाएं वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिलेनियम स्कूल मात्र चवहातर रन ही बना पाई नेशनल पब्लिक स्कूल के प्रभाकर मैन ऑफ द मैच और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तो वहीं करन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनें



एलडीए ग्यारहऔर केडी ग्यारह के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केडी ग्यारह ने दस ओवरों में सात विकेट खोकर नवाशी रन बनाएं तो वहीं एलडीए ग्यारहनिर्धारित ओवरों में चार विकेट खोकर केवल साठ रन ही बना पई। केडी ग्यारह के उत्कर्ष मैन ऑफ द मैच और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तो वहीं शगुन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनें

राम भरोसे वॉरियर्स और गब्बर ग्यारह के बीच भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला गब्बर ग्यारह ने टॉस जीतकर पहले पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया राम भरोसे वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर एक सौ पांच रन बनाएं तो वहीं एक सौ छह रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गब्बर ग्यारह ने नवओवर में तिहतार रन ही बना पाई इसमें राम भरोसे वॉरियर्स के अजय मैन ऑफ द मैच और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तो वहीं सौरभ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनें

कोई टिप्पणी नहीं