सभासद पति मनोज गुप्ता द्वारा अपने वार्ड के टंकी प्रांगण में साफ सफाई कराते हुए
सभासद पति मनोज गुप्ता द्वारा अपने वार्ड के टंकी प्रांगण में साफ सफाई कराते हुए
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
पलिया नगर के मोहल्ला रंगरेजान 2 में नवनिर्वाचित सभासद पति मनोज गुप्ता ने शपथ लेते ही सबसे पहले अपने मोहल्ले में बनी टंकी के प्रांगण में पड़ी हुई गंदगी व घास फूस की साफ-सफाई करवाते हुए। और सभासद ने कहा कि आगे भी इसी तरह से घरों के सामने पड़े कूड़े करकट व नालियों की विस्तार रूप से साफ सफाई करवाई जाएगी जिससे मोहल्ले वासियों को किसी भी परेशानियों को न झेलना पड़े और मैं एक बात कहूंगा अपने मोहल्ले वासियों से अगर किसी को भी किसी प्रकार की अगर दिक्कत होती है तो आकर हमसे मिले हम सभी दिक्कतों का सामना कर उसे दूर करने की कोशिश करेंगे साथ में पूरे वार्ड वासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना भी हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।
Post a Comment