Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पूर्व गृह राज्य मंत्री ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दी बधाई

 पूर्व गृह राज्य मंत्री ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दी बधाई


रिपोर्ट अमित पाण्डेय 

जौनपुर 


नगरपालिका परिषद चुनाव में मनोरमा मौर्या नें जीत हासिल कर इतिहास रच 23 वर्षों के बाद कमल खिलाया है।उक्त बातें महाराष्ट्र के पूर्व

गृहराज्य मन्त्री व बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह नें आज नवनिर्वाचित नपा अध्यक्ष मनोरमा मौर्या को उनके आवास पर विजयोपरांत पहुँचकर बधाई देते हुए कही।

श्री सिंह नें आगे कहा कि स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री व सदर विधायक गिरीश यादव,जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह समेत तमाम पदाधिकारी व जी जान लगा देने वाले कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत के बूते 23 वर्षों के लंबे समय के बाद मनोरमा मौर्या नें पार्टी की उम्मीद को परवान चढ़ाया है।

बीजेपी नेता नें कहा जौनपुर की जनता नें पीएम मोदी और सीएम योगी के द्वारा बगैर भेदभाव के किये जा रहे विकास कार्यों पर भरोसा करते हुए जौनपुर नपा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई है, जिसके लिए वह अभिनन्दन की पात्र है।इसके पूर्व गृहराज्यमंत्री के अध्यक्ष के आवास पर पहुँचने पर चेयरपर्सन मनोरमा मौर्या उनके पति व बीजेपी से पूर्व सभासद रामसूरत मौर्य नें स्वागत किया।पूर्व गृहराज्य मन्त्री के साथ यूपी बीजेपी के मीडिया पैनलिस्ट ओमप्रकाश सिंह,शशि सिंह,राजू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं