जमीनी विवाद में अधेड़ की मौत एक युवक व तीन महिलाओं को गिरफ्तार करके भेजा जेल
जमीनी विवाद में अधेड़ की मौत एक युवक व तीन महिलाओं को गिरफ्तार करके भेजा जेल।
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज
जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या
थाना खंडासा क्षेत्र के रायपट्टी गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मंगलवार को सुबह लाठी डंडो से मारपीट हुई एक पक्ष से अधेड़ सूरज लाल की मौत हो गई थी घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची खंडासा पुलिस मृतक सूरज लाल पुत्र जुग्गी लाल के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था मृतक सूरज लाल की पत्नी मायावती खंडासा पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे पड़ोसी दीपू लाल पुत्र शिवधारी ,सुमित्रा पत्नी शिवधारी संजू व अंजू पुत्री शिवधारी ने मेरे घर में घुसकर निर्दयता तरीके से लाठी डंडो परिजनों को मारा पीटा और मारपीट में उपरोक्त लोगों के मारने पीटने मेरे पति सूरज लाल की मौत हो गई पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों तलाश में जुट गई थी बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि मौत के घाट उतारने वाले आरोपी घर पर ही मौजूद है जानकारी मिलते ही उप निरीक्षक विनय यादव य
कांस्टेबल धर्मेन्द यादव अंशु यादव असद महिला कांस्टेबल दिव्याशी शशांक के साथ गाँव पहुँच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले गए जहां पर विधिक कार्यवाही करने के बाद न्यायलय भेज दिया गया उप निरीक्षक विनय कुमार यादव ने बताया कि मार पीट में शामिल लोगो न्यायालय में पेशकर कर जेल भेज दिया गया
Post a Comment