लखनऊ के इब्राहिमपुर दितीय की इंद्रपुरी कालोनी बन गई कूड़ा गंदगी का अड्डा जोन आठ नगर निगम के अधिकारी बने मूक दर्शक
लखनऊ राजधानी लखनऊ के इब्राहिमपुर दितीय की इंद्रपुरी कालोनी बन गई कूड़ा गंदगी का अड्डा जोन आठ नगर निगम के अधिकारी बने मूक दर्शक
अदिति न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ जहा एक तरफ प्रधान मंत्री पिछले कई सालों से पूरे देश में स्वच्छता अभियान चला रहे जिसका उद्देस देश को गंदिंगी से मुक्त करना स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे काम परंतु परंतु जिस विभाग की यह जिम्मेदारी है कि राजधानी लखनऊ को गंदगी मुक्त किया जा सके वही विभाग बन चुका है बिल्कुल लापरवाह नहीं दिखती है उसको राजधानी में पीजीआई के निकट स्थित इंद्रपुरी कालोनी समेत अन्य कालोनी में लगा है गंदिंगी कूड़े का अंबार परंतु नगर निगम जोन आठ के जिम्मेदार अधिकारी नही कर रहे जनता की समस्या को दूर राजधानी के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता तथा भाजपा के सक्रिय नेता डॉ अजय कुमार सिंह के अनुसार इंद्रपुरी कॉलोनी कोऑपरेटिव बैंक रोड पर उदय प्रताप सिंह के मकान से मनोज गुप्ता के मकान तक लग चुका है कूड़े का अंबार डॉ अजय कुमार सिंह समाजसेवी के साथ-साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एकता भारत मिशन मोदी संगठन एकता भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं उन्हीं के घर के आसपास नालियों के किनारे बड़ी-बड़ी घास खड़ी हो चुकी है जिस से लगातार मच्छरों की संख्या बढ़ रही है साथ ही संक्रमण वाली बीमारियों को कूड़ा और गंदगी दे रहे हैं दावत तो दूसरी तरफ नगर निगम सुपरवाइजर प्रदुम मिश्रा स्पेक्टर को लगातार अवगत कराने के बाद भी अब तक नहीं हुई किसी प्रकार की सफाई आपको बताते चलें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन सीमित के अध्यक्ष भी हैं जो पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई कराने का कार्य करती है परंतु जब जिम्मेदार नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी लापरवाह हो जाएंगे तो सरकार द्वारा बनाई गई स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन सीमित कैसे कराएंगे सफाई का कार्य ऐसे में तो जोन आठ के अंतर्गत आने वाले दर्जनों क्षेत्र में लग जाएंगे कूड़े के ढेर साथ ही आएंगी दर्जनों संक्रमित बीमारियां परंतु इससे नगर निगम जोन आठ के अधिकारियों का कोई लेना देना नहीं है जनता मरे या जिंदा रहे नगर निगम कर्मचारी अपने में मस्त दिख रहे वही सिर्फ इब्राहीमपुर वार्ड ही नही शारदा नगर दितीय के नगर निगाह अधिकारी कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते सफाई का कार्य करना बहुत दूर की बात ऐसे में आम जनता किस को बताए आपनी परेशानी कौन दूर करेगा जनता की समस्या जब नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों ने बंद कर रखे आपने कान आंख सब को राम भरोसे

Post a Comment