लखनऊ जम्मू कश्मीर लद्दाख समेत उत्तर भारत के कई स्थानों पर भूकंप के झटके एक बार फिर हिल गई धरती
लखनऊ जम्मू कश्मीर लद्दाख समेत उत्तर भारत के कई स्थानों पर भूकंप के झटके एक बार फिर हिल गई धरती
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बीते चौबीस घंटे में छह बार धरती कांपी है आज सुबह आठ बजकर अठाईस मिनट पर लद्दाख के लेह में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता चार दशमलव तीन थी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि बीते इससे पहले पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में सत्रह जून की दोपहर दो बजकर तीन मिनट पर भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर तीन मापी गई थी इसका केंद्र जम्मू-कश्मीर का रामबन जिले में पांच किमी गहराई में था इसके बाद दूसरा भूकंप लेह में महसूस किया गया सत्रह जून की रात नव चवालीश पर आया था एल इसकी तीव्रता चार दशमलव पांच रही इस भूकंप का केंद्र लेह में करीब दस किलोमीटर की गहराई में था वहीं तीसरे भूकंप की बात करें तो ये जम्मू-कश्मीर के डोडा में अगले ग्यारहमिनट बाद यानी नव बजकर पचपन मिनट पर आया था जिसकी तीव्रता चार दशमलव चार मैग्नीट्यूड मापी गई
Post a Comment