Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सरोजनीनगर विधायक ने वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को कराया नैमिषारण्य तीर्थ के दर्शन

 सरोजनीनगर विधायक ने वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को कराया नैमिषारण्य तीर्थ के दर्शन



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ 


लखनऊ वृद्धजनों को तीर्थयात्रा कराना ईश्वर की आराधना से कम नहीं है यह मानना है सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का जो नि:शुल्क वृद्धजनों को नियमित तौर पर तीर्थयात्रा करवा रहे हैं यही नहीं वे वृद्धजनों से किये अपने सारे वादे को तत्परता से पूरा कर रहे हैं तथा उनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं

इसी क्रम में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह नें विगत चौदह मई को मातृदिवस के अवसर पर सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान वृद्धाश्रम के वृद्धजनों से नैमिषारण्य तीर्थ के दर्शन कराने के अपने वादे को पूरा करते हुए शनिवार को रामरथ श्रवण यात्रा का विशेष संचालन करवाया इस मौके पर वृद्धाश्रम के सारे बुजुर्ग काफी उत्साहित दिखे उन्होंने अपने क्षेत्र के विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहले हम लोग तीर्थस्थलों पर जाने के बारे में सिर्फ सोच सकते थे लेकिन अब हमें हमारे विधायक जी के द्वारा अयोध्या के बाद नैमिषारण्य का दर्शन कराया जा रहा है 

  

बता दें पूरे सफर में श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने की व्यवस्था से लेकर अन्य आवश्यक सुविधाओं के प्रबंध डॉ राजेश्वर सिंह के द्वारा किए गए थे पूरे सफर के दौरान वालंटियर्स के द्वारा सभी बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखा गया नैमिषारण्य तीर्थ के सुखद दर्शन के बाद बुजुर्गों को वापस सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान वृद्धाश्रम में सकुशल पहुंचाया गया जनता अपने विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के इस विशेष पहल की खूब सराहना कर रही है  


इस बारे में डॉ. राजेश्वर सिंह कहना है कि वृद्धजनों की सेवा मेरा दायित्व है और उन्हें तीर्थ यात्रा करवाना मेरा सौभाग्य है सरोजनीनगर परिवार के अभिभावकों का स्नेहबीआशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूँजी है

कोई टिप्पणी नहीं