Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

मोदी के अमरीकी फैन मास्क अगले वर्ष आएंगे भारत

 मोदी के  अमरीकी फैन मास्क अगले वर्ष आएंगे भारत



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ


प्रधानमंत्री राइटर्स कारोबारी समेतचौबीस सेलिब्रिटीज से मिलेभारतीय मूल के लोगों ने किया स्वागत


न्यूयॉर्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के दौरे पर मंगलवार रात करीब दस बजे अमेरिका पहुंचे। यहां उन्होंने करीब चौबीस हस्तियों से मुलाकात की इनमें नोबेल विजेता इकोनॉमिस्ट आर्टिस्ट साइंटिस्ट स्कॉलर और बिजनैसमैन शामिल रहे होटल लोटे न्यूयॉर्क पैलेस में टेस्ला के को-फाउंडर और ट्विटर ओनर एलन मस्क भी उनसे मिलने पहुंचे

मुलाकात के बाद मस्क ने कहा मैं मोदी का फैन हूं वो वाकई में भारत की परवाह करते हैं और वो करना चाहते हैं जो देशहित में है भारत में बिजनेस के लिए किसी भी दूसरे बड़े देश से ज्यादा स्कोप है

एलन मस्क ने बताया कि वो साल के आखिर तक भारत में टेस्ला की फैक्ट्री के लिए लोकेशन फाइनल कर लेंगे प्रधानमंत्री मोदी ने मस्क को भारत आने का भी न्योता दिया इस पर मस्क ने कहा मैं अगले साल भारत आऊंगा

कोई टिप्पणी नहीं