Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

चीन में भारतीय पत्रकारों को रहने की मंजूरी नहीं आखिरी जर्नलिस्ट से देश छोड़ने को कहाअमेरिका-ऑस्ट्रेलिया से भी यही सलूक किया था

 लखनऊ नई दिल्ली चीन में भारतीय पत्रकारों को रहने की मंजूरी नहीं आखिरी जर्नलिस्ट से देश छोड़ने को कहाअमेरिका-ऑस्ट्रेलिया से भी यही सलूक किया था



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ 


चीन ने भारत के आखिरी पत्रकार को भी देश छोड़ने का आदेश दे दिया है यह पत्रकार न्यूज एजेंसी पीटीआई का है और उसके चीन में रहने से संबंधित डॉक्यूमेंट्स को रिन्यू नहीं किया गया है चीन का आरोप है कि भारत में उसके जर्नलिस्ट्स से सही बर्ताव नहीं किया जाता लिहाजा वो भी सख्त कदम उठाने पर मजबूर है हालांकि सोमवार को चीन के रुख में कुछ नरमी देखी गई उसकी फॉरेन मिनिस्ट्री ने कहा- उम्मीद है, दोनों देश इस तनाव को दूर करने के लिए बीच का रास्ता निकाल लेंगे


बहरहाल भारत से पहले यही सलूक अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के साथ भी किया जा चुका है डोनाल्ड ट्रम्प जब प्रेसिडेंट थे तब उन्होंने चीन की इन हरकतों का माकूल जवाब दिया था पहली बार चीन के विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों में पत्रकारों को लेकर चल रहे तनाव पर रिएक्शन दिया फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन वांग वेनबिन ने कहा- हालिया कुछ सालों में चीन के पत्रकारों के साथ भारत में सही बर्ताव नहीं किया गया वह भेदभाव का शिकार हुए इसके बावजूद हमें उम्मीद है कि भारत हमारे पत्रकारों को वीजा जारी करता रहेगा


वांग ने आगे कहा- हम ये भी उम्मीद करते हैं कि भारत में हमारे जर्नलिस्ट्स के लिए जो परेशानियां पैदा की जाती हैं उन्हें खत्म किया जाएगा ऐसे हालात बनाए जाएंगे जिससे दोनों देशों के पत्रकार एक-दूसरे के देश में सुकून से काम कर सकें

कोई टिप्पणी नहीं