Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ समुद्र किनारे अमेरिका मिली लाखों मरी हुई मछलियां ज्यादा गर्मी के चलते पानी में दम घुटा

 लखनऊ समुद्र किनारे अमेरिका मिली लाखों मरी हुई मछलियां ज्यादा गर्मी के चलते पानी में दम घुटा



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ 


अमेरिका के टेक्सास राज्य में लाखों मछलियां समुद्र के किनारे मरी हुई मिली हैं। मामला क्विंटाना बीच का है अधिकारियों के मुताबिक इन मछलियां की मौत तापमान बढ़ने के चलते पानी में सांस नहीं ले पाने के कारण हुई टेक्सास में वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट के अधिकारी के मुताबिक गर्म पानी में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है

इससे मछलियों को सांस लेना मुश्किल होता है और वो मर जाती हैं इस प्रोसेस की वजह से मरने वाली ज्यादातर मछलियां मैनहेडन प्रजाति की हैं सोशल मीडिया पर इनके वीडियो वायरल हो रहे हैं न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक गर्मियों में इस तरह से इन मछलियों का मरना आम है समुद्र में गहरे पानी के मुकाबले किनारे का पानी ज्यादा तेजी से गर्म होता है कई बार मछलियां किनारे के पास वाले पानी मे फंस जाती हैं और वापस नहीं लौट पाती हैं


मछलियों के मरने से पहले वो पानी के ऊपर आकर ऑक्सीजन लेने की कोशिश करती हैं जबकि कुछ ठंड के लिए बिल्कुल तलहटी में चली जाती हैं टेक्सास में मरी हुई मछलियों को किनारे पर आना शुक्रवार से जारी है हालांकि प्रशासन ने कहा है कि वो इन्हें हटाते जा रहे हैं और बीच साफ कर रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं