साफ सफाई कर सभासद मनोज गुप्ता ने दिया स्वच्छता संदेश
साफ सफाई कर सभासद मनोज गुप्ता ने दिया स्वच्छता संदेश
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
पलिया नगर के मोहल्ला रंगरेजान 2 में सभासद मनोज गुप्ता ने मुआयना किया तो काफी वक्त से साफ सफाई के अभाव के चलते मोहल्ले में काफी जगहों पर गंदगी के ढेर लगे हुए थे जिसको लेकर मनोज गुप्ता ने नगर पालिका के वार्ड कर्मचारियों के सहयोग से मोहल्ले में जेसीबी व सफाई कर्मचारियों को लेजाकर जहां काफी वक्त से चोक हुई नालियों व जगह जगह गंदगी के ढेरों की साफ सफाई करवाई।
सभासद मनोज गुप्ता ने मोहल्ले वासियों से कहा सफाई से न केवल समाज स्वस्थ्य रहता है बल्कि स्वच्छता से अच्छे विचार भी मन में आते है। सभासद ने आह्वान किया की नालियों में कूड़ा न डाले हो सकें तो पोलोथिन का प्रयोग भी कम से कम करें।साथ ही लोगो से अपने आस पास साफ सफाई रखने की अपील भी की।
Post a Comment