Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बाल सुरक्षा के प्रति समर्पित विभूतियां सम्मानित

 बाल सुरक्षा के प्रति समर्पित विभूतियां सम्मानित



श्री न्यूज़ 24

पुष्पा कुमारी

प्रयागराज


राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की ओर से महिला जिला टीम के द्वारा बाल सुरक्षा सम्मान का आयोजन प्रयागराज आजाद पार्क शाम 5:00 बजे संपन्न किया गया  । इस कार्यक्रम में उपस्थित नेशनल मीडिया ऑफिसर शिशिर गुप्ता, यूथ विंग स्टेट प्रेसिडेंट सिद्धांत केसरवानी, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट श्वेता साहू , जिला सचिव वंशिका, जिला संरक्षक मीरा सिंह, एक्टिव मेंबर शालिनी गुप्ता , शशांक  वैश्य , शकील अख्तर  शामिल रहे ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं समाजसेवी बंजारे फाउंडेशन के प्रबंधक विनायक शुक्ला रहे  ।

एनएचआरसीसीबी की महिला टीम ने प्रयागराज में  बाल सुरक्षा पर कार्य कर रहे  कुछ जागरूक लोगों को सम्मानित किया गया । सचिन सिंह अध्यक्ष स्वदेश सेवा संस्थान , हिमांशु पांडे डायरेक्टर स्वदेश सेवा संस्थान, रुचिन वर्मा डायरेक्टर ओम टाइपिंग इंस्टीट्यूट, आचार्य कौशल किशोर अध्यक्ष ज्ञान आरोग्य चैरिटेबल ट्रस्ट, अभिषेक शुक्ला टीचर, प्रियांशु श्रीवास्तव योन उत्पीड़न से अवसाद ग्रस्त बच्चों के लिए मोटिवेशनल स्पीकर एवं उद्घोषक आकाशवाणी दूरदर्शन संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश ।

महिला जिलाध्यक्ष श्वेता साहू ने इस कार्यक्रम का सारा श्रेय अपनी पूरी टीम को दिया , टीम के द्वारा ही कार्य को आगे बढ़ाना है और आगे भी अनेकों कार्य टीम के सहयोग से पूर्ण होते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं