Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

गन्ना खेत की सिंचाई करने गए किसान को बाघ ने हमला कर घायल किया

 गन्ना खेत की सिंचाई  करने गए किसान को बाघ ने हमला कर घायल किया



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां


 जानकारी के अनुसार घायल किसान जगदीश सिंह उम्र 42 साल पुत्र नत्थू सिंह ग्राम कोठिया गोदिया पंजाब रेंज  संपूर्णानगर थाना हजारा जिला पीलीभीत अपने गन्ना के खेत पर सिंचाई करने गया था इस दौरान खेत पर मौजूद बाघ ने उस पर हमला करके बुरी तरह से घायल कर दिया इस दौरान उसकी चीख पुकार सुनकर परिजन खेत पर गए और उसे  बाघ के चुंगल से आजाद करवाया। बाघ के हमले में बुरी तरह जख्मी हुए किसान जगदीश सिंह को इलाज के लिए सीएचसी पलिया नगर के सरकारी अस्पताल पर लेकर आए।घटना की सूचना दुधवा टाइगर रिजर्व संग वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं