रायबरेली नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ से भाजपा चेयर मैन प्रत्याशी की जीत पर ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत सिंह कुम्हरावा वार्ड पहुंचे
रायबरेली नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ से भाजपा चेयर मैन प्रत्याशी की जीत पर ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत सिंह कुम्हरावा वार्ड पहुंचे
जनता का किया धन्यवाद
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ रायबरेली
भाजपा नेता एवम शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख के कुम्हरावा पहुंचने पर वार्ड संयोजक ने किया जोर दार स्वागत
रायबरेली जिले में नव सृजित शिवगढ़ नगर पंचायत में भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी की बम्फर जीत से उत्साहित शिवगढ़ के सभी भारतीय जनता पार्टी नेता कार्यकर्ता भाजपा ब्लाक प्रमुख तथा शिवगढ़ राज घराने के राजकुमार कुंवर हनुमंत सिंह तथा उनकी पत्नी रानी श्रद्धा सिंह का शिवगढ़ नगर पंचायत के सभी वार्डो में पहुंच कर जनता को कर रही धन्यवाद वार्डो में पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका किया जा रहा जोर दार स्वागत इस क्रम शिवगढ़ नगर पंचायत के वार्ड संख्या चौदह कुम्हरावा पहुंचे कुवर हनुमंत सिंह का वार्ड संयोजक संजय मिश्रातथा बूथ अध्यक्ष अमन सैनी ने किया जोर दार स्वागत इस अवसर पर वार्ड कुम्हरावा के भाजपा कार्यकर्ताओं के राम प्रकाश गुप्ता,धीरज मौर्य संदीप मिश्रा जितेंद्र दुबे रमेश मौर्या आलोक मौर्या सानू मौर्य मुकेश शुक्ला अंशु मिश्रा अरुण मौर्य समेत बड़ी संख्या में जनता मौजूद रही जनता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा की भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार द्वारा शिवगढ़ नगर पंचायत के सभी वार्डो का होगा चौमुखी विकाश कुंवर हनुमंत सिंह ने कहा कि वो अपनी जनता की समस्यो को दूर करने के लिए चौबीसों घंटे उपस्थित है कुंवर हनुमंत सिंह द्वारा आपने स्वागत को लेकर कहा गया की वार्ड संयोजक संजय मिश्रा बूथ अध्यक्ष अमन सैनी की मेहनत के बल पर वार्ड संख्या चौदह कुम्हरावा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जबरदस्त मत मिले जिसके कारण अन्य दलों के प्रत्याशी टिक नही पाए ऐसा कहते हुए पूरा पंडाल तालियों से गूज उठा एक बार ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत सिंह एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष जेपी सिंह ने जनता का किया धन्यवाद
Post a Comment