गौरी फंटा रेंज में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
गौरी फंटा रेंज में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
विश्व विख्यात दुधवा नेशनल पार्क की गौरी फंटा रेंज के अंतर्गत किरतपुर चौकी पर क्षेत्रीय वन सेना नायक रमेश चंद्र यादव ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर वृक्ष रोपण कर आदिवासी थारू समुदाय को जागरूक किया किरतपुर प्राथमिक विद्यालय में यादव ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए हरे भरे वृक्षों का हमारी जीवन में कितना महत्व है जिससे समस्त मानव जाति के साथ साथ सभी पशु पक्षियों एवम जीव जंतु इन्ही वृक्षों द्वारा मिलने वाली स्वच्छ हवा पर निर्भर है हमे प्रकृति की धरोहर को सहज कर रखना है। इस अवसर पर वन दरोगा राजेन्द्र सर्वेश रक्षक नरेश कृपा टी एफ जवान एवम भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें हैं।

Post a Comment