Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सरकारी बस चलवाने के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

 सरकारी बस चलवाने के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन



बदलापुर (जौनपुर) 


बदलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम पट्टी दयाल मुरादपुर निवासी संतोष कुमार पुत्र संकठा प्रसाद द्वारा जिलाधिकारी जौनपुर को उत्तर प्रदेश परिवहन के संबंध में लिखित पत्र देते हुए बस चलवाने का निवेदन किया वार्ता के दौरान संतोष कुमार ने बताया कि मछलीशहर से बरईपार, तेजीबाजार कलिंजरा मोड़ वाया बदलापुर एक भी उत्तर प्रदेश परिवहन की बसें नहीं है। यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत होती है। पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी जौनपुर से निवेदन किया की बस चलाने की कृपा करें ताकि लोग अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच सके।

कोई टिप्पणी नहीं