लखनऊसेवा भारती लखनऊ पूरब भाग द्वारा लोहिया संस्थान में रक्तदान शिविर का आयोजन
लखनऊसेवा भारती लखनऊ पूरब भाग द्वारा लोहिया संस्थान में रक्तदान शिविर का आयोजन
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
आज दिनांक इक्कीस जून दो हजार तेईस को लखनऊ पूरब भाग एवम बाराबंकी के स्वयंसेवक बंधुओं ने स्वेक्षा से रक्तदान शिविर में भाग लिया
रक्तदान शिविर का आयोजन सेवा भारती लखनऊ पूरब भाग के इंजीनियर अरुण सिंह राजावत जी एवम डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संस्थान के ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर वी के शर्मा नर्शिंग इंचार्ज बृज मोहन शिखा शर्मा आदि ने प्रातः ग्यारह बजे से अपराह्न तीन बजे के मध्य शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया
लोहिया संस्थान के द्वारा सभी रक्तदाताओं को एक प्रोत्सहित सर्टिफिकेट के साथ साथ डोनर कार्ड भी दिया गया जिसे आपको अग्रिम तीनमाह के मध्य आवश्यक्तानुसार कार्ड से आपको एक यूनिट ब्लड प्राप्त होगा
रक्तदान किया गया संदीप देशपांडे स्वाति देशपांडे एडवोकेट अतुल कुमार श्रीवास्तव अभिषेक मिश्रा अमन गुप्ता आदित्य सिंह मरूत सिंह अश्वनी सिंह पवन कुमार दुर्गेश वर्मा पंकज सिंह आदित्य प्रताप कौशिक मनीष मिश्रा अवनीश सिंह व्यवसाय से जुड़े पवन सिंह बहराइच कटका मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह ने रक्तदान किया और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में सद्भावना के साथ समरस समाज के लिए रक्तदान शिविर को सफल बनाया
Post a Comment