Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजित हुआ

 आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजित हुआ



श्री न्यूज़ 24 दैनिक अदिति समाचार पत्र


बांकेगंज खीरी।

संवाददाता रमेश कुमार चौहान


 थाना मैलानी छेत्र के अंतर्गत बांकेगंज में सावन मास व ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ईद पर्व में शांति व भाईचारा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में सभी समुदाय के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। बैठक में so मैलानी देवेंद्र कुमार ने बताया कि ईद आपसी भाईचारा का त्योहार है। इस पर्व पर सभी समुदाय के लोग गले मिलने के साथ एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं। बांकेगंज पुलिस चौकी परिसर में ईद व सावन मास को लेकर शांति समिति की बैठक में पर्व को भाईचारे से मनाने की अपील की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मैलानी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि पर्व किसी भी समुदाय का हो उसे सभी लोग आपस में मिलकर साथ मनाएं। किसी भी प्रकार की अशांति पैदा नहीं हो। कहा कि पर्व के दौरान जो भी शांति भंग करने की कोशिश करेंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी मस्जिदों व मंदिरों मे शान्ति बनाए रखने के लिए प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। उच्चको पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि प्रधानपति विरेंद्र कुमार, मस्जिद हाफिज गुलाम गौस, मोहम्मद यासीन, व पत्रकार रमेश कुमार चौहान विक्रम सिंह, धर्मवीर गुप्ता, संतोष सक्सेना श्यामलाल अग्रवाल पूरा चौकी स्टॉप एवं बांकेगंज के तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं