Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ इंदिरा गांधी की हत्या पर कनाडा में निकली झांकी तो भारत ने जताया एतराज

 लखनऊ इंदिरा गांधी की हत्या पर कनाडा में निकली झांकी तो भारत ने जताया एतराज 



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ रायबरेली 


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा में इंदिरा गांधी के हत्याकांड पर निकाली गई खालिस्तानियों की झांकी पर एतराज जताया जयशंकर ने कहा ये दोनों देशों के रिश्तों के लिए सही नहीं है उन्होंने कहा- हमें समझ नहीं आ रहा है वहां ऐसा क्यों होने दिया जा रहा है वोट बैंक की राजनीति के अलावा इसके पीछे कोई दूसरी वजह नहीं दिख रही इन अलगाववादियों को छूट देना सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि कनाडा के लिए भी अच्छा नहीं होगा


हाल ही में कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में खालिस्तान समर्थकों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी निकाली थी  इसमें दो सिख गनमैन सतवंत सिंह और बेअंत सिंह को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री को गोली मारते दिखाया गया।एल झांकी में ऑपरेशन ब्लू स्टार और उन्नीस सौ चौरासी के सिख विरोधी दंगों के बैनर भी थे

कोई टिप्पणी नहीं