लखनऊ भविष्य की चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार हो युवा आने वाला समय डिजिटल शिक्षा का : डॉ. राजेश्वर सिंह
लखनऊ भविष्य की चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार हो युवा आने वाला समय डिजिटल शिक्षा का : डॉ. राजेश्वर सिंह
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
दो हजार पैतालीस तक कंप्यूटर की क्षमता होगी मानव मष्तिष्क के बराबर, सरोजनीनगर विधायक ने युवाओं को किया डिजिटल शिक्षा के प्रति जागरुक
लखनऊ आर्यभट्ट सुश्रुत व चरक से लेकर अब्दुल कलाम तक भारत लैंड ऑफ जीनियस रहा है आज भी हमारे युवाओं में अद्भुत क्षमता है बस आवश्यकता है उन्हें पहचानने निखारने व प्रोत्साहित करने की आगामी भविष्य रोबोटिक्स का है मशीन लर्निंग का है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है भविष्य में अड़तीस प्रतिसत नौकरियां भी इन्हीं क्षेत्रों से होंगी जबकि नौकरियां फ्यूचर प्रेडिक्शन डाटा एनालिसिस व साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों से होंगी भारत आज विश्व का सबसे युवा देश है सबसे ज्यादा जीनियस हैं युवाओं के पास सबसे ज्यादा अवसर है अगले पचास साल भारत के हैं हमारे युवाओं को आगामी समय की चुनौतियों और अवसरों के प्रति तैयार होना है भारत के युवाओं को डिजिटल शिक्षा में महारत हासिल करनी है आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग में महारत हासिल करनी है देश के युवाओं को यह संदेश दिया लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने
अवसर था सोमवार को आशियाना सेक्टर-आई स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम में प्रयास स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित इंडिया जिनियस अवॉर्ड के विजेता छात्र-छात्राओं और उनके अध्यापकों को सम्मानित करने का जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सरोजनीनगर विधायक ने बच्चों को प्रेरित करते हुए भारत के प्राचीन गौरव और ज्ञान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्राचीन काल से ही भारत लैंड ऑफ जीनियस रहा है आर्यभट्ट ने दुनिया को शून्य तथा दशमलव प्रणाली दी सुश्रुत ने मेडिकल सर्जरी दी हमारे पूर्वजों ने दुनिया को आर्किटेक्चर जियोग्राफी खगोल विज्ञान और त्रिकोणमिति ज्ञान से परिचय कराया
इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने इंडिया जिनियस अवॉर्ड के विजेता आदित्य बरनवाल को लैपटॉप तथा सांची शर्मा को बालिका प्रतिभा पुरस्कार के रुप में साइकिल देकर सम्मानित किया साथ ही अन्य छात्र छात्राओं को टैब व मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट व मेडल तथा उनके अध्यापकों को भी सम्मानित किया इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वरूप संपादक सत्य प्रकाश त्रिपाठी संरक्षक चिकित्सा प्रकोष्ट के डॉ. हिमांशु सेठी पूर्व आईपीएस उमेश श्रीवास्तव बीजेपी प्रवक्ता हरीशचंद श्रीवास्तव हॉली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संजय तोमर समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अध्यापक व अभिभावक मौजूद रहे तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई' निरंतर सरोजनीनगर में असहायों और निराश्रितों को नि:शुल्क भोजन करवा रही है सोमवार को उन्होंने खुद लोगों को नि:शुल्क भोजन वितरित किया आशियाना पराग चौराहा के बाहर उन्होंने लोगों को खाना बांटा खाना पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे लोगों ने डॉ. राजेश्वर सिंह की इस अनूठी पहल की प्रशंसा की तथा उन्हें ढेर सारा आशीर्वाद दिया
क्षेत्र में कोई भी भूखा न सोए इसके लिए अपनी मां तारा सिंह की प्रेरणा से डॉ. राजेश्वर सिंह ने इस रसोई की शुरुआत की तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई' में सुबह-शाम दोनों समय पराग चौराहा निकट विधायक कार्यालय लोकबंधु अस्पताल और आशियाना एम पैतालीस में निरंतर भोजन का वितरण किया जा रहा है
इसके साथ ही डॉ राजेश्वर सिंह ने कार्यालय में जनसुनवाई भी की इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से मिलकर उनके समस्याएं सुनीं तथा निस्तारण के लिए दिशा-निर्देश दिए

Post a Comment