लखनऊ अयोध्या के ब्लॉक मवई अंतर्गतआगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए विधायक ने किया भूमिपूजन
लखनऊ अयोध्या के ब्लॉक मवई अंतर्गतआगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए विधायक ने किया भूमिपूजन
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अयोध्या मवई खुले आसमान में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र को खुद की छत मिलेगी इसके लिए विधायक रामचंद्र यादव ने सोमवार को मवई ब्लाक के ओहरामऊ सहजना गांव में भूमिपूजन विधि विधान के साथ किया इससे केंद्र में पंजीकृत सैकड़ो नौनिहालों को दिक्कतें कम होंगी इस मौके पर नवागत बीडीओ अखिलेश मिश्र व बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की सीडीपीओ सरिता सचान मौजूद रही
मवई ब्लाक के ओहरामऊ सहजना गांव में क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए भूमि का विधि विधान के साथ पूजन किया एक भवन में पांच लाख रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे।केंद्रों के भवन बनाने की अरसे से मांग की जा रही थी जिस पर अब प्रस्ताव स्वीकृत किया गया
भवन निर्माण मेें मनरेगा से कन्वर्जन से पांच लाख तक खर्च किए जाएंगे जबकि बाल विकास विभाग से दो लाख रुपये खर्च किए जाएंगे आंगनबाड़ी केंद्र के भवन में एक कमरा एक किचेन एक प्रसाधन एक स्टोर और एक बरामदा बनाया जाएगा लगातार काम चलने पर भी एक भवन के निर्माण में कम से कम छह माह का समय लगेगा इसके अलावा विधायक ने गांव में आठ लाख की लागत से निर्मित खड़ंजा का लोकार्पण भी किया इस मौके पर ग्राम प्रधान राजदेवी प्रधान प्रतिनिधि विश्वनाथ साहू,भाजपा नेता निर्मल शर्मा किशोरी लाल भारती बीडीओ अखिलेश मिश्र सीडीपीओ सरिता सचान मनरेगा तकनीकी सहायक राम अभिलाख यादव पंचायत सचिव राजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बघेडी भानू यादव प्रधान नेवरा विक्रम यादव प्रधान देवीदीन यादव पूर्व प्रधान नरेन्द्र शुक्ला प्रदीप यादव मौजूद रहे
Post a Comment