लखनऊ धर्म निरपेक्ष कानून है समान नागरिक संहिता देश में लागू होने से होगी हर नागरिक के हितों की रक्षा डॉ. राजेश्वर सिंह
लखनऊ धर्म निरपेक्ष कानून है समान नागरिक संहिता देश में लागू होने से होगी हर नागरिक के हितों की रक्षा डॉ. राजेश्वर सिंह
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
डॉ राजेश्वर सिंह ने गिनाए यूसीसी के फायदे कहा कम होगा न्यायपालिका का बोझ महिलाएं होंगी सशक्त
विनायक सिटी कॉलोनी में शिव मंदिर के निर्माण के लिए डॉ. राजेश्वर सिंह ने प्रदान किए एक लाख रुपये
लखनऊ समान नागरिक संहिता यूसीसी के लागू होने से देश के सभी धर्मों पंथों और समुदायों के लोगों के लिए एक ही कानून होगा यूसीसी भारत को धर्मनिरपेक्ष बनाने और एकीकृत करने का सबसे अच्छा तरीका है इससे देश में धर्मनिरपेक्षता व सामाजिक एकता को बढ़ावा मिलेगा, अल्पसंख्यक अधिकारों की रक्षा होगी न्यायपालिका पर बोझ कम होगा महिला सशक्तिकरण होगा तथा देश की प्रगति की तीव्रता बढ़ेगी यह बातें बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने राष्ट्रीय विचार अभियान द्वारा आयोजित समान नागरिक संहिता विषय पर सेमिनार में कहीं
रविवार को गोमती नगर स्थित कसाया इन में आयोजित इस सेमिनार में डॉ. राजेश्वर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे यहां उन्होंने वर्तमान परिवेश में यूसीसी की आवश्यकता इसके लागू होने से आने वाले परिवर्तन तथा इसके सकारात्मक पहलुओं से अवगत कराया
उन्होंने कहा कि यूसीसी किसी भी धर्म का पक्ष नहीं लेता यह धर्मनिरपेक्ष कानून संहिता हैसंविधान का अनुच्छेद पच्चीस और अनुच्छेद छाबीस धर्म की स्वतंत्रता की गारंटी देता है अनुच्छेद चावलीश में समान नागरिक संहिता का उल्लेख है असल में यह धर्म की सच्ची व्याख्या है यही सच्चा लोकतंत्र की परिभाषा है
सेमिनार को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि अगर यूसीसी लागू होता है तो देशभर में सभी धर्मों के लिए विवाह तलाक बच्चा गोद लेने और संपत्ति के बंटवारे जैसे विषयों में सभी नागरिकों के लिए एक जैसे नियम होंगे ऐसे ही गोद लेने को लेकर मुस्लिम ईसाई पारसी और यहूदी धर्म में कोई कानून नहीं है लेकिन यूसीसी के लागू होने से गोद लेने का कानून सभी के लिए होगा इससे माता पिता बच्चे के सुख से वंचित भी नहीं रहेंगे और अनाथ बच्चों का कल्याण होगा
डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया कि यूसीसी के लागू होने से महिलाओं के अधिकारों और हितों की भी रक्षा होग मुस्लिम धर्म में बेटियों की शादी को लेकर कोई तय उम्र सीमा नहीं है लेकिन यूसीसी के लागू होने से देश की हर बेटी को उसके अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकेगा तलाक को लेकर मुस्लिम महिलाओं को हलाला का सामना नहीं करना पड़ेगा सिखों समुदाय को भी समान अधिकार मिलेगायूसीसी दोनों पति-पत्नी को समान अधिकार देगा मुस्लिम कानून में प्रत्येक बहन को संपत्ति का एक हिस्सा और भाई को दो हिस्से मिलते हैं यूसीसी सभी महिलाओं को समान उत्तराधिकार प्रदान करेगा
उन्होंने कहा कि इस्लाम में सामाजिक प्रतिबंध जैसे महिलाओं को अकेले यात्रा न करने दें उसकी पसंद के अनुसार कपड़ों चुनने तक का अधिकार नहीं है काम पर जाना या कार आदि चलाने पर पाबंदी है लेकिन यूसीसी में महिलाओं को समान अधिकार मिलेगें यूसीसी के आने से इक्कीस वीं सदी में महिला अधिकारों की रक्षा होगी,एल बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा इससे देश को आगे बढ़ने और विकसित होने में भी मदद मिलेगी
उन्होंने बताया कि भारत में गोवा एकमात्र राज्य है जहां यूसीसी लागू है दुनिया के कई देशों जैसे अमेरिका पाकिस्तान बांग्लादेश मलेशिया तुर्की इंडोनेशिया मिस्र और आयरलैंड में यूसीसी लागू है सुप्रीम कोर्ट ने शाहबानो केस उन्नीस सौ पिस्याशी सरला मुद्गल केस उन्नीस सौ पिंचन्नभे पाउलो कॉटिन्हो बनाम मारिया लुइज़ा वेलेंटीना परेरा दो हजार उन्नीस जैसे विभिन्न मामलों में यूसीसी को लागू करने की बात कही है
बता दें कि डॉ. राजेश्वर सिंह निरंतर यूसीसी को लागू करने के प्रबल पक्षधर हैं सोशल मीडिया पर भी वो लगातार इस मुद्दे को लेकर सक्रिय हैं कुछ दिन पहले डॉ. राजेश्वर सिंह ने देश की भावी पीढ़ियों की रक्षा और सभ्यता के पोषण के लिए सभी नागरिकों से विधि आयोग के साथ अपनी बहुमूल्य राय साझा करने का आवाहन किया था
कार्यक्रम में अध्यक्षता वरिष्ठ संघ प्रचारक राजेंद्र सिंह पंकज ने की जिसमें विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार सिंह तथा प्रमुख सचिव विधान परिषद डॉ. राजेश सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे राष्ट्रीय विचार अभियान के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त न्यायाधीश दीनानाथ श्रीवास्तव संगठन सचिव रवितेश प्रताप सिंह व महासचिव पंकज सिंह भी मौजूद रहे नशा मुक्ति कार्यक्रम में लिया हिस्सा
इससे पूर्व डॉ. राजेश्वर सिंह ने बिजनौर रोड स्थित विनायक सिटी कॉलोनी में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी सभा में हिस्सा लिया सबसे पहले उन्होंने भगवान शिव के मंदिर स्थापना के लिए भूमि पूजन किया उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपये की धनराशि प्रदान करने का आश्वासन दिया इसके अलावा डॉ. सिंह ने सोसायटी में सड़क निर्माण एवं पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द से जल्द करने की बात कही डॉ. सिंह ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सम्मानित किया इस कार्यक्रम में लोगों ने नशे से दूर रहने और इसके प्रति अन्य लोगों को जागरूक कर नशा मुक्त समाज के निर्माण की शपथ ली गई इस दौरान मलिहाबाद विधायक जयदेवी कौशल उपस्थित रहीं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि नशा परिवार समाज व देश के लिए घातक है नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि दुनिया में सत्ताईस दशमलव पांच करोड़ और भारत में सात करोड़ लोग नशे की गिरफ्त में हैं इसमें दससे सत्रह वर्ष की आयु के बीच लगभग एक दशमलव अट्ठावान करोड़ युवा हैं देश में प्रतिबंधित नशे की वजह से तीस हजार मौतें होती हैं दस हजार से अधिक लोग नशे के कारण आत्महत्या करते हैं। हर वर्ष साढ़े तेरह लाख मौतें तंबाकू जनित बीमारियों के कारण होती हैं
नशा सामाजिक अपराध की जड़ बताते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि कि नशा कई तरह के अपराधों के लिए जिम्मेदार होता है चालीस प्रतिशत हिंसक अपराध का कारण नशा होता है पंद्रह हजार एक्सीडेंट नशे के कारण होते हैं जिसमें पांच हजार से अधिक मासूम लोगों को अपनी जान गवां देते हैं भारत के सामने चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि भारत गोल्डन ट्रायंगल के पास पड़ता है तथा गोल्डन क्रिसेंट यानी पाकिस्तान अफगानिस्तान और ईरान जैसे देशों जहां अवैध ड्रग्स का बड़ा कारोबार है के बीच फंसा हुआ है अब भारत में ड्रोन के माध्यम से ड्रग्स भेजे जा रहे है लेकिन उन्हें भी रोकने की हमारी कोशिशें लगातार सफल हो रही हैं सीमा सुरक्षा बल के अनुसार बीते वर्ष सीमा पर इस तरह भारत में आने वाले लगभग छबिश किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई
अपने संबोधन में सरोजनीनगर विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए संकल्पित हैं उनके द्वारा एंटी ड्रग फोर्स का गठन किया गया है जो कि नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों की संपत्ति जब्त कर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर शिकंजा कस रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है भारत को विकसित देश बनाना यह तभी पूरा होगा जब हमारा युवा नशे से मुक्त होगा। हमें एकजुट होकर नशे को समाज से मिटाने का संकल्प लेकर युवाओं को सचेत करना है समाज को सशक्त और भारत को विश्वगुरु बनाना है युवा खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
डॉ. राजेश्वर सिंह ने आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर में आर्यावर्त क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित लखनऊ चैलेंजर्स सेलिब्रिटी लीग के आयोजन में हिस्सा लिया इस दौरान उन्होंने सीएमएस अलीगंज एवं मॉडल स्कूल गोमती नगर के मध्य क्रिकेट मैच का शुभारंभ करते हुए लीग की शुरुआत की उन्होंने युवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया उनका उत्सावर्धन किया तथा सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवा खिलाड़ियों यश वर्मा व यसिका राय को सम्मानित किया
भारत के दिग्गज खिलाड़ियों का उदहारण देते हुए उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित किया डॉ. सिंह ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी जो पहले टीटीई थे बेहद कम संसाधनों के बावजूद उन्होंने भारतीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई और खेल को नया आयाम दिया सचिन तेंदुलकर विराट कोहली कपिल देव जैसे खिलाड़ियों की तरह ही आप खिलाड़ियों को भी देश का नाम रौशन करना है
सरोजनीनगर विधायक ने खिलाड़ियों को समाज का अनुशासित नागरिक बताया कहा कि फिजिकली फिट तथा मेंटली अलर्ट खिलाड़ियों में निर्णय लेने की क्षमता होती हैदेश खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है चाहे फिट इंडिया खेलो इंडिया टॉप्स जैसी स्कीम के माध्यम से युवाओं को संसाधन व प्रोत्साहन दिया जा रहा है इसके परिणामस्वरूप ओलंपिक एशियन गेम्स पैरालंपिक जैसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भारतीय खिलाड़ी नाम रौशन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है हाल ही में यूपी पुलिस में दो सौ सताई खिलाड़ियों को भर्ती किया गया है खिलाड़ियों में अनुशासनात्मक निर्णायक दृढ़निश्चयी जैसी खूबियां होती है, उनमें देश को आगे ले जाने की अभूतपूर्व शक्ति होती है
डॉ. सिंह ने कहा कि सरोजनीनगर में भी खेल को प्रेरित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के प्रथम चरण में अंडर उन्नीस गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट में बेटियों को खेलने के अवसर मिले 'क्रिकेट लीग में दो सौ टीमों के पैंतीस सौ बच्चों ने हिस्सा लिया अगले चरण में फुटबॉल लीग आयोजित की जाएगी बच्चों को निरंतर खेलने के अवसर मिलते रहे यही हमारा संकल्प है

Post a Comment