विद्यालय के भवन निर्माण में अनियमितता और अनुदान को डकारने की शिकायत
विद्यालय के भवन निर्माण में अनियमितता और अनुदान को डकारने की शिकायत।।
जनपद प्रयागराज के विकासखंड कोरांव के अंतर्गत भवानीपुर गांव में परिषदीय विद्यालय में हो रहे एक कक्षीय भवन के निर्माण में अनियमितता और विद्यालय को मिलने वाले अनुदान में भ्रष्टाचार की शिकायत की गई है।एंटी करप्शन कमिटी एलियंस भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के पदाधिकारी बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ ,जिलाधिकारी प्रयागराज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज को 22 मई 2023 व 31 मई 2023 को शिकायती पत्र देकर जांच कर दोषी प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी कोरांव मोहम्मद रिजवान खान के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। जबकि प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा एक कक्षीय भवन में मानक के विपरीत कार्य करवाया जा रहा था जिसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रिजवान से किया गया की दीवाल बनाकर बगैर छत पड़े ही दीवाल का प्लास्टर करवाया जा रहा है क्योंकि जहां पर लिंटर होना चाहिए वहां पर लिंटर नहीं करवाया गया है यह बिल्डिंग भूकंपरोधी है मानक के तहत बनवाया जाए क्योंकि अपनी कमियों को छुपाना चाहते हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं परंतु मोहम्मद रिजवान खान निरीक्षण कर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं किये हैं बल्कि आनन-फानन में प्रधानाध्यापक और खंड शिक्षा अधिकारी की मिली भगत से दीवाल का प्लास्टर करवाने के बाद आनन-फानन में छत डलवाया गया है।बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने जन सूचना अधिकार के तहत खंड शिक्षा अधिकारी कोरांव मोहम्मद रिजवान खान से रजिस्टर्ड पत्र दिनांक 1 फरवरी 2023 व 16 फरवरी 2023 को सूचना मांगी गई जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी कोरांव ने पत्र जारी 12 मई 2023 को करके 13 मई 2023 को बीरेन्द्र कुमार मिश्र को आधी अधूरी सूचना उपलब्ध करवाये हैं जिसके संबंध में बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने रजिस्टर्ड पत्र दिनांक 1 जून 2023 को पत्र के माध्यम से अवगत करवाए कि समस्त सूचना उपलब्ध करवाई जाए परंतु उसके बाद भी जन सूचना अधिकार के तहत सूचना उपलब्ध नहीं करवाई गई।जिस के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी व मंडल शिक्षा अधिकारी प्रयागराज तरुणा त्रिपाठी से मोबाइल फोन के माध्यम से वार्ता करके जांच कार्यवाही के संबंध में भी बात किया गया जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बीरेन्द्र कुमार मिश्र से 25 जून 2023 को मैसेज और फोन के माध्यम से बताए कि 26 जून को जांच कर कार्यवाही करेंगे परंतु अभी तक स्थल का निरीक्षण कर दोषियों के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिसकी जानकारी बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने मंडल शिक्षा अधिकारी प्रयागराज से भी मोबाइल फोन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के बातों को बताए उसके बाद भी अभी तक स्थल का निरीक्षण कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई। बीरेन्द्र कुमार मिश्र का कहना है कि बहुत ही जल्द इसके संबंध में उच्च न्यायालय में वाद दाखिल करेंगे जिसके जिम्मेदार सक्षम अधिकारी होंगे।

Post a Comment