Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

जल जीवन मिशन के अंर्तगत ब्लॉक कसमंडा में दो दिवसीय प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 जल जीवन मिशन के अंर्तगत ब्लॉक कसमंडा में दो दिवसीय प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया  



संवाददाता महेंद्र कुमार 


विकासखंड कसमंडा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत शिक्षा भारती लखनऊ संस्था के आयोजन में दो दिवसीय विकास खंड स्तरीय क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम स्तर के सरकारी व गैर सरकारी कर्मिको का प्रशिक्षित किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य , एक संभ्रांत व्यक्ति, रोजगार सेवक ,जिला पंचायत सदस्य को प्रशिक्षित किया जा रहा है । जिसमें राज्य प्रशिक्षक प्रशांत मिश्रा ने जल गुणवत्ता निगरानी ,ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति, इंप्लीमेंट सपोर्ट एजेंसी, की भूमिका तथा आई ई सी की भूमिका जैसे बिंदुओं पर चर्चा कर प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर निर्मल कुमार ने सभी को पानी के महत्व के बारे में बताया । जनपद में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार वर्मा द्वारा ट्रेनिंग का कार्य सीतापुर जनपद में पूरा कराया जा रहा है इस कार्यक्रम के सहयोग में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पवनेश कुमार राजवंशी और हरिनाम कार्यरत हैं तथा प्रतिभागियों में महेंद्र कुमार, बैजनाथ,सतीश, सरमिला देवी, रामरानी,हरीश,वसीम,अंजना,लालता प्रसाद,सहेली, शिवनारायण राम जीवन, मनीष कुमार, सहित 150 प्रतिभागियों का नामांकन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं