पलिया मोंटेसरी स्कूल में पत्रकारों का सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
पलिया मोंटेसरी स्कूल में पत्रकारों का सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
INDIA SPACE WEEK CEREMONY -:
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
पलिया मोंटेसरी स्कूल परिसर में पत्रकारों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुवात स्कूल की प्रधानाचार्या रत्ना बाजपेई व प्रबंधक अनूप गुप्ता ने पत्रकारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या रत्ना बाजपेई ने बताया कि पूरे तहसील क्षेत्र के सभी स्कूलों में सर्वप्रथम पलिया मोंटेसरी स्कूल को भारत सरकार के अंतरिक्ष अन्वेषण संस्थान (ISRO) के मॉडल सेंटर इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रिमोट सेंसिंग के द्वारा अंतरिक्ष विज्ञान में बच्चों को जानकारी देने व शिक्षा देने हेतु चुना गया है ।इसमें अंतरिक्ष विज्ञान के पाठ्यक्रम के सर्टिफिकेट कोर्स एवं इवेंट्स आदि ऑर्गेनाइज होंगे । जिससे स्कूल में प्रवेश लेने वाले बच्चों को अन्तरिक्ष के बारे में ज्ञान प्राप्त होगा व उत्सुकता शांत होगी । इसमें भारतीय अंतरिक्ष अन्वेषण संस्थान (ISRO) के वैज्ञानिकों द्वारा पलिया मोंटेसरी स्कूल के बच्चों को समय समय पर अंतरिक्ष के बारे में शिक्षित किया जाएगा व समय-समय पर बच्चों से प्रोजेक्ट आदि बनवाने की व्यवस्था भी होगी । यह जानकर स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों में अंतरिक्ष के बारे में जानने का बहुत उत्साह पैदा हुआ है । इस मान्यता (Affiliation) हेतु स्कूल के अध्यक्ष विजय नारायण महेंद्रा एवं प्रबधक अनूप कुमार गुप्ता ने स्कूल की प्रधानाचार्या रत्ना बाजपेई एवं समस्त स्टॉफ को इस हेतु प्रयास करने व सफल होने पर बहुत-बहुत बधाई दी व आगे भी स्कूल के बच्चों के लिए नई नई व्यवस्थाएं लागू करने के लिए प्रेरित किया। जिससे स्कूल के छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो।

Post a Comment