लखनऊ गेम खेलते खेलते प्यार करने वाली सीमा हैदर की उम्र का अंदाजा लगाना हो रहा है मुश्किल वर्तमान समय में किस उम्र की है सीमा हैदर
लखनऊ गेम खेलते खेलते प्यार करने वाली सीमा हैदर की उम्र का अंदाजा लगाना हो रहा है मुश्किल वर्तमान समय में किस उम्र की है सीमा हैदर
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
ग्रेटर नोएडा।पबजी वाली चार बच्चों की मां पाकिस्तान की गुलाम सीमा हैदर को लेकर देश में लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।कई लोगों का मानना है कि सीमा जासूस है लेकिन यूपी एटीएस की पूछताछ में कुछ भी ऐसा नहीं मिला है कि सीमा जासूस हैअब सीमा की जाति धर्म और उम्र को लेकर नई-नई चर्चाएं शुरू हैं।लोग सीमा की असल उम्र जानना चाहते हैं
उम्र को लेकर लोगों की एक वजह यह भी है कि सीमा के चार बच्चे हैं सीमा के पास मिले पाकिस्तानी पासपोर्ट में उसकी डेट ऑफ बर्थ एक जनवरी दो हजार दो दर्ज है इसके हिसाब से सीमा की उम्र इक्कीस साल है अब चर्चा है कि इक्कीस साल की उम्र में चार बच्चे और फिर सचिन से ऐसा प्रेम कि वह भागकर भारत ही चली आई
सीमा हैदर के पिता ने उसकी उम्र छह साल कम लिखाई है सीमा के मुताबिक वह सताइस साल की है चार में से एक बच्चे की उम्र भी एक साल कम लिखाई गई है।सीमा के प्रेमी सचिन की उम्र तेईस साल है
सीमा एक साल पहले से ही हिंदू धर्म अपना चुकी है सीमा के पुराने वीडियो में वो सिंदूर लगाए हुए नजर आती है।सीमा करवाचौथ का व्रत भी रख चुकी है।सीमा को मेहंदी लगाना और सुहागन वाला चूड़ा पहनना भी पसंद है सीमा की पाकिस्तान में एक हिंदू सहेली भी है।सहेली का नाम सोनम है जब सोनम काली माता के मंदिर जाती थी तो सीमा को भी वहां जाने का मन करता था। सीमा को पूजा-पाठ का काफी शौक थाइसलिए वह मांसाहारी से शाकाहारी तक बन गई और मंदिर में जाकर पूजा भी करती थी
बता दें कि सीमा के मैरिज सर्टिफिकेट से पता चला है कि वह रिंद बिरादरी की मुस्लिम है गुलाम रजा की बेटी सीमा मूल रूप से पकिस्तान के खैरपुर मीर जिले की रहने वाली है रिंद एक बलूच जनजाति है जो मुख्य रूप से ईरान अफगानिस्तान पाकिस्तान और खाड़ी देशों में रहती है बलूच लोककथाओं के अनुसार इस जनजाति की स्थापना मीर जलाल खान के चार बेटों में से एक रिंद खान ने की थी
सीमा को भारत में अवैध रूप से घुसने के आरोप में चार जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।सीमा के साथ उसके प्रेमी सचिन को भी अवैध प्रवासी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया सात जुलाई को सीमा और सचिन को कोर्ट से जमानत मिल गई है सीमा अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में सचिन के घर में रह रही है लेकिन सीमा मामले में अभी जांच जारी है

Post a Comment