लखनऊ सूत्रों के अनुसार फतेहपुर जिले में माफिया का सहयोग करने वालेपुलिसकर्मीयों द्वारा सदर कोतवाल को किया जा रहा है गुमराह
लखनऊ सूत्रों के अनुसार फतेहपुर जिले में माफिया का सहयोग करने वालेपुलिसकर्मीयों द्वारा सदर कोतवाल को किया जा रहा है गुमराह
जिले के पुलिस अधीक्षक की चेतावनी के बाद भी नहीं सुधर रहे कुछ पुलिसकर्मी उड़ा रहे हैं पुलिस अधीक्षक के आदेशों की धज्जियां
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
फतेहपुर। जनपद के नए पुलिस अधीक्षक ने गैर कानूनी काम करने वाले अराजक तत्वों तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है सभी थाना चौकी को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों द्वारा अराध तथा गैरकानूनी कामो को अंजाम दिया गया तो और इस बात की सूचना मिली तो संबंधित थाना अध्यक्ष वा चौकी इंचार्ज को कार्यवाही कर पद मुक्त कर दिया जाएगा पुलिस अधीक्षक की चेतावनी का असर भले ही कुछ चौकी थानों में होता नजर आ रहा हो किंतु शहर के कोतवाली में उनकी चेतावनी की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है मालूम रहे कि शहर के कोतवाली के अंतर्गत आने वाले पीरनपुर इलाके के समीप शिब्बू टायर वाले की बगल वाली गली से गांजे की तस्करी की जाती है कोतवाली पुलिसकर्मियों के रहमों करम पर शिब्बू टायर वाले की बगल वाली गली से गांजा की बिक्री खुलेआम की जाती है इतना ही नहीं क्षेत्र में इस बात की अफवाह जंगल की आग की तरह फैली हुई है कि उपरोक्त शिब्बू टायर वाले की बगल वाली गली की आड़ में गांजा के अलावा कई तरह के मादक पदार्थों की बिक्री की जाती है आश्चर्य की बात तो यह है कि खुलेआम गांजा जैसे मादक पदार्थों की बिक्री होने के बावजूद आखिरकार बस कोतवाली द्वारा अब तक उपरोक्त शिब्बू टायर वाले के बगल वाली गली में गांजा माफिया के ऊपर कोई भी कार्यवाही क्यों नहीं की गई है हैरत की बात तो यह है कि कोतवाली से महज कुछ कदम की दूरी मे गांजा जैसे मादक पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने मे पीरनपुर मे शिब्बू टायर वाली की बगल वाली गली के अंदर एक टूटे-फूटे घर के अंदर खुलेआम बेचता है गांजा जैसा मादक पदार्थ घर से गांजा खुलेआम बिक्री की जाती है क्षेत्र में इस बात की चर्चा बराबर हो रही है की पीरनपुर शिब्बू टायर वाली गली में गांजा मालिक एक माफिया है जो कई तरह के मादक पदार्थों की तस्करी करता है किंतु इस बात की जानकारी शायद सदर कोतवाल को नहीं है यदि सदर कोतवाल को हो जाए इस बात की जानकारी तो गांजा माफिया पर हो जाए कड़ी कार्यवाही

Post a Comment