मादक पदार्थ के साथ मझगई पुलिस ने दो युवकों पकड़ कर जेल भेजा
मादक पदार्थ के साथ मझगई पुलिस ने दो युवकों पकड़ कर जेल भेजा
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
पुलिस अधीक्षक खीरी के दिशानिर्देश पर मुखबिर की सुचना पर मझगई थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने दो बाइक सवार युवकों को 120 ग्राम अफीम के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। मुखबिर की सुचना के आधार पर मझगई थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह सघन चेकिंग अभियान चला रहे थे कि एक प्लेटिना मोटरसाइकिल यू पी 26 ओ 7754 पर सवार दो युवकों को रोक कर चेक किया तो दोनो युवकों के पास से 60-60 टोटल 120ग्राम अफीम बरामद की पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने खुशहाली राम पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी सरोरी थाना जहानाबाद पीलीभीत तथा दूसरे अभियुक्त अमित कुमार पुत्र सुंदर कुमार निवासी मोहल्ला ढकिनन थाना पलिया बताया है दोनों अभियुक्तों को एन डी पी एस एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है । इससे पूर्व अमित कुमार निघासन में कच्छूओ की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था।
इस धरपकड अभियान के दौरान आरक्षी दीपक कुमार रामदयाल एवम रोविन का सक्रिय योगदान रहा है।

Post a Comment