जिला कृषि अधिकारी की मिली भगत से चल रही पेस्टीसाइड की दूकान
जिला कृषि अधिकारी की मिली भगत से चल रही पेस्टीसाइड की दूकान
शिकायतकर्ता के लिखित शिकायत देने के बाद भी नहीं हुई मौर्य बिजनेस सेंटर के खिलाफ कोई कार्रवाई उल्टा सिकायत कर्ता को अधिकारी ने धमकाया की तुम्हारा क्या जा रहा है चाहे वह गलत करे या सही 500बोरी का है लाईसेंस लेकिन 1300 बोरी का है स्टॉक बिना ई पास मसीन के अधिक दामों पर बेची जा रही खाद जिला अमेठी के जगदीशपुर ब्लाक के भिखनापुर का है मामला यहीं नहीं दुकानदार सुरेश इसी भवन में होटल भी चलाता है जिससे कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना जांच अधिकारी अभी मैनेज का खेल रहे है, कोई करवाई नहीं की दूकान जगदीशपुर सथिन रोड भिखनापुर के पास स्थित है प्रशासन मौन
मंडल ब्यूरो राजेश कुमार की खास रिपोर्ट

Post a Comment