लखनऊ मुजफ्फरनगर पूर्व यातायात स्पेक्टर के सराहनीय कार्य के चलते लगे पुलिस के समर्थन में नारे
लखनऊ मुजफ्फरनगर पूर्व यातायात स्पेक्टर के सराहनीय कार्य के चलते लगे पुलिस के समर्थन में नारे
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
मुजफ्फरनगर।कुछ पुलिसजन ऐसे भी होते हैं जो मानवता के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं और ऐसे समय पर डॉक्टर बनकर व फरिश्ता बनकर जा पहुंचते हैं ऐसे ही पूर्व यातयात प्रभारी रहें इंस्पेक्टर मीरपाल तेवतिया व उनकी टीम ने आज एक सराहनीय व मानवीय कार्य करते हुए एक डॉक्टर बन एक भोले की जान बचाकर उसे जीवन दान देने का काम किया हैं।कहते हैं कि सुनार का काम लुहार नही कर सकता लुहार का काम सुनार नही कर पाता है ये कहावत तो आपने सुनी होगी लेकिन मुजफ्फरनगर में तैनात इंस्पेक्टर मीरपाल तेवतिया व उनकी टीम ने इस कहावत के मुहावरे को ही बदल दिया है जिले में उन्होंने ऐसा काम किया है कि हर ओर उसकी तारीफ की जा रही है यातायात कावड़ मेला के दौरान इंस्पेक्टर मिरपाल तेवतिया की ड्यूटी रामपुर तिराहे पर लगाई हुई हैं ओर इस दौरान एक कावड़ लेकर आक्स रहें भोले की तबियत बहूत खराब हो गई जिसपर वह जमीन पर गिर गया और सांसे धीमी होने लगी तभी इंस्पेक्टर मीरपाल तेवतिया की नजर उस भोले पर बड़ी और बड़ी तत्परता के साथ उसके पास पहुंचे और उसे मुंह से अपना मुंह लगाकर सांसे दी वह दिल को पंप किया ओर और एंबुलेंस को बुलाकर गाड़ी में बैठाया और उसको हॉस्पिटल के लिए भेजा वाकई में इंस्पेक्टर मीरपाल तेवतिया ने भोले की जान बचाकर डॉक्टर जैसा काम किया है वहां मौजूद भोलो ने इंस्पेक्टर मीरपाल तेवतिया की जमकर तारीफ की ओर डॉक्टर बनकर एक भोले यात्री की जान बचा ली जिसको लेकर चारों ओर तारीफ हो रही है वहीं कावड़ यात्रा में यात्रियों ने इस घटना के तस्वीरें सोशल साइट पर भी शेयर की जिसके बाद तस्वीरें वायरल हो गई जिसको लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस के जयकारे भी लग रहे हैं


Post a Comment