इंदिरा मनोरंजन पार्क की पार्किंग में खड़ी बाइक को चोरों ने उड़ाया
इंदिरा मनोरंजन पार्क की पार्किंग में खड़ी बाइक को चोरों ने उड़ाया
Reported by Ram ji Shukla
इंदिरा मनोरंजन पार्क की पार्किंग में खड़ी बाइक को चोरों ने उड़ाया आपको बता दें कि कल दिनांक 08/07/2023 को समय करीब 12:30 बजे दोपहर इंदिरा मनोरंजन पार्क में पीड़ित गाड़ी मालिक परिवार सहित मोटरसाइकिल से गया हुआ था इंदिरा मनोरंजन पार्क की पार्किंग में पीड़ित गाड़ी खड़ी कर के अंदर चला गया और जब बाहर आधे घंटे के बाद आया तो उसकी बाइक वहां से नदारद थी बाइक नंबर एचएफ डीलक्स UP 31 AP 2913 है काफी तलाश करने के बावजूद भी गाड़ी का कहीं भी अता-पता नजर नहीं आया पीड़ित ने बताया कि गाड़ी के कागज भी गाड़ी में ही है पीड़ित ने इसकी सूचना संबंधित चौकी व सदर कोतवाली लखीमपुर में लिखित प्रार्थना पत्र के रूप में दिया वही पुलिस विभाग ने प्रार्थी को आश्वासन दिया है कि उसकी गाड़ी ढूंढने में उसकी मदद की जाएगी


Post a Comment