लखनऊ साइबर क्राइम तथा ऑनलाइन ठगी करने वाले रहते हैं दो कदम आगे ऐसा क्यों
लखनऊ साइबर क्राइम तथा ऑनलाइन ठगी करने वाले रहते हैं दो कदम आगे ऐसा क्यों
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
ऑनलाइन का बढ़ता बाजार और उसके साथ ऑनलाइन ठगी भी बढ़ती जा रही है हम लोग चाहे जितने जागरूक हो जाए यह साइबर क्राइम करने वाले दो कदम आगे ही नजर आते हैं तो वही साइबर क्राईम पुलिस भी इनके चेहरों से मुखोटे नहीं उतार पा रही हैजैसे-जैसे आनलाइन का दायरा बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे अपराध के नए-नए रास्ते भी सामने आ रहे हैं साइबर अपराधियों ने अनेक फर्जी खाते बना कर कई तरीकों से लोगों को ठगना शुरू कर दिया है मसलन रोजगार दिलाने लाटरी या सस्ता सोना खरीदने के नाम पर व लोगों की स्मार्टफोन पर गतिविधियों के आधार पर उनके लिए जाल बिछाते हैं और लोग उसमें फंस जाते हैं देखा जाए तो इन सबमें मुख्य वजह हमारा लालच भी है हम एक-रुपए की दो अठन्नी के बजाय चार अठन्नी बनाना चाहते हैं! यह नहीं सोचते हैं कि जो हमको बिना वजह पुरस्कार भेंट और कुछ दिया जा रहा है तो क्या देने वाला मूर्ख है वह ऐसा क्यों कर रहा है इन सब बातों को सोचने का वक्त न मिले इसके लिए साइबर अपराधी किसी को कुछ सेकेंड या मिनट के भीतर ही ओटीपी आदि भेजने का कहते हैं! कई बार बैंक वाले बनकर और कई विभागों का अफसर बनकर व किसी से संपर्क साधते हैं! और उनकी कमजोरियों के अनुसार उन्हें आसानी से ठग ले जाते हैं हाल के दिनों में युवा लड़कियों के नाम से बने फर्जी खाते पर वाट्सऐप पर वीडियो फोन करके और उसे संपादित करके आपत्तिजनक वीडियो भेज कर पैसे की मांग करना आम बात हो गई है ऐसे लोग किसी के मोबाइल को हैक करके उनके रिश्तेदार और परिजनों के फोन नंबर भी चुराकर उन्हें ऐसे वीडियो दिखाने का डर बताकर बड़ी ठगी कर लेते हैं अगर आधुनिक सुविधाएं किसी को चाहिए तो इसके साथ-साथ उसे समझदार और सावधान भी रहना जरूरी है

Post a Comment