साफ-सफाई को लेकर ग्रामीणों में मचा हड़कंप
साफ-सफाई को लेकर ग्रामीणों में मचा हड़कंप ग्रामीणों की ओर से प्रधान को मौखिक रूप में बताया गया लेकिन प्रधान कोई भी रूप की कार्रवाई नहीं करने को तैयार
आदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24
संडीला
तहसील संवाददाता करन सिंह
ग्राम सभा बघैडा निर्मल गांव से लगी हुई है जिसमें निर्मल का नाम ही नहीं गंदगी फैलाने का काम हो रहा है
साफ-सफाई को लेकर सफाई कर्मी नहीं दे रहे ध्यान और दूसरी तरफ बारिश के मौसम में गांव वालों की हालत बिगड़ती चली जा रही है और दूसरी तरफ देखना है कि गांव के ही व्यक्ति डॉक्टर के पास जा जाकर नहीं थक रहे मलेरिया बुखार ऐसे में गांव में महामारी की तरह छाया हुआ है जब प्रधान जी से मौखिक रूप में बात की जाती है तो प्रधान जी बात करना नहीं चाहते सफाई गांव वालों ने बताया सफाई कर्मी आता तो है लेकिन वह दारू के नशे में पूरा चूर रहता है और एक तरफ योगी जी के बड़े-बड़े दावे पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है और स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता की ओर मिशन अभियान चलाया गया था जिसमें अभियान को स्वच्छता के बगैर गंदगी अभिमान चलाया जा रहा है

Post a Comment