Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ राजनाथ सिंह की प्रेरणा से स्थानीय निवासियों को सौ पार्कों में मिला निःशुल्क ओपन जिम

 लखनऊ राजनाथ सिंह की प्रेरणा से स्थानीय निवासियों को सौ पार्कों में मिला  निःशुल्क ओपन जिम



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाद दाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


देश के रक्षामंत्री व  लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की प्रेरणा से लखनऊ के विभिन्न सौपार्कों में ओपन  जिम लगाने का कार्य पूर्णता की ओर है प्रथम चरण में लखनऊ केसाठ से अधिक वार्डों के लगभग अस्सी पार्कों में ओपन जिम लगाए जा चुके हैं अन्य में शीघ्र कार्य पूरा किया जा रहा है अगले चरण में अन्य पार्को में भी ओपन जिम कार्य प्रस्तावित है

 महानगर अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा रक्षा मंत्री  के ओएसडी के पी सिंह सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने जानकीपुरम और अलीगंज के उमा वाटिका जानकी वाटिका सीता वाटिका मिलन पार्क और मृत्युंजय  पार्कों में लगाए जा चुके ओपन जिम का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान क्षेत्रवासियों ने घर के समीप पार्को में ओपन जिम की निःशुल्क व्यवस्था का लाभ प्राप्त होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया

एच ए एल के सीएसआर फंड से पार्कों में ओपन जिम लगाने का कार्य नगर निगम के माध्यम से किया जा रहा है  जिसमें एक एलिप्टिकल क्रॉस ट्रेनर एक रिकंबेंट साइकिल दो व्यक्तियों के लिए पैरलल डिप स्टेशन और बार एक्सरसाइजर आर्म व्हील वॉकिंग साइकिल चेयर शोल्डर प्रेस और स्क्वाट के साथ एयर वॉकर कम्फर्ट साइकिल और अन्य उपकरण लगाए गए हैं

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि स्थानीय शिवेंद्र मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जनप्रतिनिधियों से कहा कि घर के पास में ऐसी सुविधा मिलना सच में बेहद फायदेमंद है खुद को स्वस्थ रखना वर्तमान में बहुत जरूरी है जेके शर्मा ने कहा  कि इस तरह की सुविधा से लोग सेहतमंद रहेंगे जो बीमारियां फैल रही हैं वह भी कम हो जाएंगी वह सुबह और शाम दोनों वक्त अपने बेटे के साथ यहां पर आते हैं

निरीक्षण के दौरान महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी सांसद कार्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ राघवेंद्र शुक्ला मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे लव कुश त्रिवेदी सुदर्शन कटियार पार्षद राघव राम तिवारी पृथ्वी गुप्ता स्वदेश सिंह निशा तिवारी सौरभ तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं