रायबरेली नव सृजित नगर पंचायत शिवगढ़ के ग्राम कुम्हरावा की जनता को कच्ची मिट्टी से बनी गड्ढा युक्त सड़क से हर रोज पड़ता है गुजरना
रायबरेली नव सृजित नगर पंचायत शिवगढ़ के ग्राम कुम्हरावा की जनता को कच्ची मिट्टी से बनी गड्ढा युक्त सड़क से हर रोज पड़ता है गुजरना
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संजय मिश्रा तहसील संवाद दाता शिवगढ़ रायबरेली
जहा उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश को गड्ढा मुक्त करने का दावा करती है हर मंच से तथा अधिकारियों को देती है एक निश्चित अवधि में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश उसके बाद भी सड़के बरसात के मौसम में बन जाते हैं तालाब मामला रायबरेली में नई गठित शिवगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर चौदहग्राम कुम्हरावा का है जहां की सैकड़ों की संख्या में आम जनता तलब बनी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है स्थानीय निवासी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मिश्रा ने बताया की ग्राम कुम्हरावा चौराहे से रानी खेड़ा संपर्क मार्ग को जोड़ने वाली कच्ची मिट्टी की सड़क का निर्माण आज से लगभग तीस साल पहले हुआ था तब से लेकर आज तक सड़क का रूप नही बदला इस सड़क की लंबाई लगभग सात सौ मीटर है आम दिनों में तो जनता जैसे तैसे आवागमन कर लेती है परंतु बरसात के दिनों में कच्ची मिट्टी की सड़क पर जो बड़े बड़े गड्ढे है उन में भर जाता हैं पानी पानी भरने के बाद पूरी सड़क दिखती है तालाब जब भी इस सड़क से लोग गुजरते है फिर चाहे वो किसान हो या छात्र सभी गिर कर होते है चोटिल संदीप मिश्रा ने बताया की ऐसा नहीं सड़क को लेकर शासन प्रशासन विधायक सी डी ओ डी पी आरो सभी को समय समय पर गांव के पूर्व प्रधान रहे स्वर्गीय जगत नारायण मिश्रा द्वारा दर्जनों बार प्रार्थना पत्र द्वारा अवगत कराया गया परंतु जिम्मेदार विभाग को यह कच्ची मिट्टी की सड़क तथा इस सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे दिखते ही नही ऐसे में गांव कुम्हरावा की जनता किसे आपनी समस्या बताए जिससे कच्ची मिट्टी की सड़क से गांव की जनता के साथ साथ सैकड़ों गुजरने वाले लोगो छुटकारा मिल सके

Post a Comment