प्रीमिका ने प्रेमी की साप से कटवाकर ली जान सपेरे ने पुलिस के सामने खोल दिया घटना का राज
लखनऊ उत्तराखंड के हल्द्वानी से अनोखी घटना आई सामने जहा प्रीमिका ने प्रेमी की साप से कटवाकर ली जान सपेरे ने पुलिस के सामने खोल दिया घटना का राज
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
उत्तराखंड के हलद्वानी में कथित तौर पर एक युवक की सांप से डसवाकर हत्या करवाई गई है पुलिस के मुताबिक हत्या उस व्यक्ति की गर्लफ्रेंड ने करवाई है अपने दोस्तों और एक सपेरे के साथ मिलकर. इस हत्या में कुल पांच आरोपी शामिल हैं जिनमें से पुलिस ने सपेरे को गिरफ़्तार कर लिया है अन्य चार आरोपी फ़रार हैंयुवक का शव पुलिस को पंद्रहजुलाई को मिला था अठारह जुलाई को जांच के बाद पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है
रिपोर्ट के मुताबिक हलद्वानी के तीनपानी इलाके के पास कार के अंदर एक व्यक्ति का शव मिला संदिग्ध हालत में युवक के पैर पर सांप के काटने का निशान भी था शव की पहचान स्थानीय बिज़नेसमैन अंकित चौहान के रूप में हुई सत्रह जुलाई को अंकित के परिवारवालों ने पुलिस में एफ आई आर दर्ज़ करवाई थी पुलिस में आई पी सी की धारा 369/23 और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया एस पी पंकज भट्ट ने आगे बताया कि शुरुआत में पुलिस ने सोचा कि मौत शायद कार के बंद होने के कारण कार्बन मोनोऑक्साइड के बढ़ने की वजह से हुई है. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच का एंगल चेंज कर दिया

Post a Comment