लखनऊ हरदोई मदरसों में हुए फर्जीवाड़े की जानकारी होते ही समस्त जिले में मचा हड़कंप
लखनऊ हरदोई मदरसों में हुए फर्जीवाड़े की जानकारी होते ही समस्त जिले में मचा हड़कंप
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24
पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
हरदोई के मदरसों में तीन करोड़ साठ लाख रुपये की छात्रवृत्ति का हुआ घोटाला
विद्यार्थियों की फर्जी संख्या दिखाकर हड़पी जा रही थी करोड़ों की छात्रवृत्तिआधार कार्ड अनिवार्य होते ही खुली मदरसों के फर्जीवाड़े की पोलआधार अनिवार्य होते ही मदरसों से गायब हो गए दस हजार एक सौ पी च्याशी विद्यार्थीआधार सत्यापन के दौरान सामने आया बड़ा मदरसों का बड़ा फर्जीवाड़ा
हरदोई जिले में संचालित हैं कुल एक सौ इकतालीस मदरसे
मदरसों में नब्बे प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों का नही मिला कोई ब्योरा
यू डायस पोर्टल पर दर्ज आकड़ो के मुताबिक विगत शैक्षणिक सत्र में एक सौ इक्तालीश मदरसों में पच्चीस हजार नव सौ चावालिश थे विद्यार्थी
नामांकन में आधार अनिवार्य होते ही संख्या घटकर रह गई पंद्रह हजार सात सौ उनसठ
पुराने आंकड़ों के अनुसार दस हजार एक सौ पीच्याशी विद्यार्थी अचानक हो गये गायब
शाहाबाद के मदरसा ए नेकोजई में आधार अनिवार्य होते ही टिंसाऊ ग्यारह की संख्या रह गई कुल बाइस मदरसा जामिया अनवारुल उलूम बन्दरहिया में दो सौ अड़तालीश की जगह अब सिर्फ रह गये तीस विद्यार्थी

Post a Comment