Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

जिला पंचायत राज अधिकारी को एन0सी0पी 0के जिला अध्यक्ष ने लिखा भ्रष्टाचार पर पत्र

 जिला पंचायत राज अधिकारी को एन0सी0पी 0के जिला अध्यक्ष ने लिखा  भ्रष्टाचार पर पत्र



श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ 

विनय शुक्ला 


सीतापुर 

एनसीपी के जिला अध्यक्ष ने जिला राज पंचायत अधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि विकास खण्ड हरगांव की ग्राम पंचायत उमरी सलेमपुर में ग्राम  सचिवालय और आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाई स्कूल में ब्यापक घोटाला किया गया है जैसे पंचायत भवन जो उमरी गांव में बना है उसमें शौचालय मरम्मत के नाम पर दिनांक 28.2.2023 से 23.6.2023 तक 152619 रूपया निकाला गया है लेकिन पंचायत भवन शौचालय जर्जर है जिसकी फोटो संकलन है और पंचायत भवन लाईब्रेरी के नाम पर दिनांक 4.3.2023 को42000 रूपया निकाला गया है और  पंचायत भवन टाईल्स के नाम पर दिनांक 29.9.2022 से 7.2.2023 तक 254662 रूपया निकाला गया लेकिन  टाईल्स लगवाने के नाम पर कोई भुगतान नहीं किया गया है और  दिनांक 1.5.2023 को पंचायत भवन मरम्मत के नाम पर 19914 रूपया निकाला गया है लेकिन पंचायत भवन में पूरी तरह  जर्जर है और पंचायत शौचालय भी जर्जर है तो  निकाली गई धनराशि कहा चली गई यह सोचने का विषय है 

 एनसीपी के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि अगर ग्राम पंचायत उमरी सलेमपुर विकास खण्ड हरगांव में  एक अप्रैल 2022 से निकालीं गंई धनराशि की जांच  हो साथ ही  शौचालय मरम्मत जो कराया गया और  पंचायत भवन में टाईल्स  व आंगनबाड़ी केंद्र हारिबसपुर व सलेमपुर प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर व हारिबसपुर में करायें गये कार्यों की जांच हो तो भ्रष्टाचार की सत्यता सामने आ जायेगी लाखों रूपयों से मिट्टी डलवाने के नाम पर लगातार  स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र में कंई लाख रूपया सरकारी धनराशि का बन्दर बांट किया गया है और लगभग तीन लाख रूपयों के टाईल्स लगाया गया होता तो केवल फर्स नहीं दिवाल पर भी लग गया होता और मजदूरी की धनराशि सून्यं है लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे यह सिद्ध होता है कि विभिन्न कार्यों पर निकाली गई धनराशि से  ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा अपना जरूर विकास किया है ग्राम पंचायत उमरी सलेमपुर में पंचायत भवन  व शौचालय लाईब्रेरी  कहां स्थापित है और टाईल्स और  आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय जू हाई स्कूल में करायें गये कार्यों की अस्थलीय जांच जनपद के जांच एजेंसी से कराकर तत्काल उचित कार्यवाही  करने की कृपा करें 

वही श्री प्रवीण ने कहा कि अगर जांच कर कार्यवाही नही होती है तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एन सी पी सीतापुर द्वारा जनपद मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी

कोई टिप्पणी नहीं