Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

2 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 02 जिन्द अदद कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

 2 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 02 जिन्द अदद कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज़

राजू सिंह

पलिया कलां


उप निरीक्षक सचिन यादव मय हमराह के आज दिनांक 22/8/2023  को देखभाल क्षेत्र संदिग्ध व्यकित वाहन जुर्म आदि में  कस्बा पलिया में मामूर थे की तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मु अ स 251/23 धारा 379/42 भदावी में वांछित अभियुक्त गण कृष्णा सिंह उर्फ विष्ट  पुत्र गुरदयाल सिंह व गुरमेज सिंह उर्फ गोल्डी पुत्र बगीचा मंडी कस्बा पलिया सम्पूर्णनागर रोड पर  खड़े हैं वहीं भागने की फिराक में है इस सूचना के विस्वास कर पुलिस टीम ने पलिया द्वारा पहुँचने पर उन दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सुधा अभियुक्तगण की तलाशी से दोनों के पास 2 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 02 जिंदा अदद कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर 303/23 धारा3/25आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं