Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ बागपत सपा कार्यकर्ताओं ने मनाई जनेश्वर मिश्र की जयंती

 लखनऊ बागपत सपा कार्यकर्ताओं ने मनाई जनेश्वर मिश्र की जयंती



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


समाजवादी पार्टी कार्यालय बागपत में मासिक बैठक व छोटे लोहिया तथा समाजवाद के प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया  इस मौके पर जिला अध्यक्ष रविन्द्र देव यादव व सपा वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत सदस्य संजय डीलर ने कहा कि जनेश्वर मिश्र के पद चिन्ह पर चलकर ही समाजवाद लाया जा सकता है ओर गरीब पीड़ित तथा शोषित समाज को न्याय दिलाया जा सकता है  सपा के वरिष्ठ नेता डा शकील अहमद व जिला महासचिव हाजी निजात खान ने कहा कि आगामीनव अगस्त को पूरे जनपद में जगह-जगह जन पंचायत का आयोजन किया जाएगा  जिसमे अखिलेश यादव  के मुख्यमंत्री काल में जनता की भलाई ओर विकास के लिए किए गए कार्यों को जनता को अवगत कराया जाएगा  साथ ही क्षेत्र की क्या-क्या समस्या है उन्हे चिन्हित कर नोट किया जायेगा  आगामी तीस अगस्त को सपा कार्यकर्ताओ द्वारा डीएम बागपत को ज्ञापन दिया जायेगा सपा नेता राजपाल शर्मा ने आह्वान किया कि आने वाले के लोकसभा चुनाव में गठबंधन की जीत के लिए सभी जी जान से जुट जाये गोष्ठी में डा जितेन्द्र यादव सुरेन्द्र राठी इस्लाम प्रधान हरेंद्र शर्मा महबूब मलिक नफीस सिद्दीकी राजेंद्र यादव कृष्णपाल प्रधानाचार्य डा तरुण यादव नदीम अल्वी सलीम त्यागी बब्बू सिद्दीकी जगपाल यादव खेकड़ा मेहंदी हसन परवेज मलिक इरशाद मलिक संजीव पंवारनौशाद अलीनोमीराम कश्यप बलबीर सिंह सनाउल्ला प्रधान आदि ने विचार रखे

कोई टिप्पणी नहीं