चिंटू पूरी गौरक्षक द्वारा चार गौवंश का अंतिम संस्कार पूरे हिंदू रीति रिवाज से हुआ
चिंटू पूरी गौरक्षक द्वारा चार गौवंश का अंतिम संस्कार पूरे हिंदू रीति रिवाज से हुआ
पुण्यकार्य: चार गौवंश का अंतिम संस्कार गौरक्षक द्वारा
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
चिंटू पूरी गौ रक्षक द्वारा संपूर्णानगर रोड के पास मृत अवस्था में पड़ी चार गौवंश का अंतिम संस्कार पूरे सनातन हिंदु रीती रिवाजों से किया गया। इस पर पलिया के गौरक्षक चिंटू पूरी ने बताया कि उन्हें ब्लॉक पलिया की संपूर्णानगर रोड से अज्ञात फोन आया, जिसमें उन्होंने बताया कि पलिया के पास चार गाय मृत अवस्था में पड़ी हुई है। उस गाय के अंतिम संस्कार करने के लिए ब्लॉक के पास के निवासियों ने चिंटू पूरी से आग्रह भी किया। इस दौरान चिंटू पूरी द्वारा सूचना मिलते ही गंभीरता से कार्यवाही की गई और पलिया नगरपालिका से जेसीबी मशीन को तुंरत ब्लॉक के लिए रवाना किया गया। इस संदर्भ में नगरपालिका के मेलाराम जी से बात की गई और निवेदन किया गया की मृत गौवंश का अंतिम संस्कार हिंदू रिति रिवाज से किया जाए इस पर नगापालिका कर्मचारी द्वारा तुरंत पुण्य कार्य को अंजाम दिया गया।
गौरक्षक चिंटू पूरी ने कहा की कई बार लोग गाय को दफनाने नहीं देते इसलिए उचित जगह का चयन करना पड़ता है। नगरपालिका की मदद से गाय का अंतिम संस्कार करवाया गया। चिंटू पूरी ने बताया कि इस पूरे पुण्य कार्य में नगरपालिका का सहयोग अत्यंत रहा है । उन्होंने समय निकाल कर गोमाता का अंतिम संस्कार करने में अपना सहयोग किया। चिंटू पूरी गौरक्षक ने कहा कि पलिया में यदि भविष्य में कोई गौवंश मरता है तो हम निश्चित रूप से उसका अंतिम संस्कार करने का प्रयास करेंगे ,हम सदैव उपलब्ध भी रहेंगे। और हमेशा 24 घंटे सेवा में तत्पर रहते हैं।
Post a Comment