Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

घर से पूजा-पाठ की सामग्री प्रवाहित करने निकला बुजुर्ग हुआ लापता

 घर से पूजा-पाठ की सामग्री प्रवाहित करने निकला बुजुर्ग हुआ लापता



श्री न्यूज 24 अदिति न्यूज़ अखबार तहसील क्राइम रिपोर्टर

रोशन


संपूर्णानगर खीरी। थाना संपूर्णानगर के ग्राम इब्राहिमपुर कॉलोनी निवासी संतलाल पुत्र सरजू प्रसाद आयु लगभग 80 वर्ष अपने घर से दिनांक 03 अगस्त 2023 को सुबह लगभग 09ः00 बजे पूजा-पाठ की पुरानी सामग्री लेकर शारदा नदी में प्रवाहित करने के लिए निकला था, जो अभी तक घर वापस नहीं पहुंचा है। देर रात तक संतलाल के वापस न आने पर परिजनों द्वारा संतलाल की खोजबीन शुरू की गई लेकिन समाचार लिखे जाने तक बुजुर्ग संतलाल का कुछ भी पता नहीं चल सका, जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। देर रात तक बुजुर्ग संतलाल के ना मिलने पर परिजनों द्वारा संपूर्णानगर थाने पर तहरीर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं