Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ कौशांबी इफको लाइसेंसी के तानाशाही से किसान परेशान

 लखनऊ कौशांबी इफको लाइसेंसी के तानाशाही से किसान परेशान 



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली


इफको के आइटम के साथ तमाम तरह की कंपनियों के कीटनाशक सल्फर जिंक दवा लेने पर किसानों को किया जाता है विवश


कौशांबी किसानों को इफको उर्वरक उपलब्ध करने के लिए सरकार ने समितियो को जिम्मेदारी सौपी है लेकिन समितियो के जिम्मेदार इफको उर्वरक के साथ तमाम तरह की अन्य घटिया सामग्री किसानों को जबरिया दे कर उनसे मनमानी कीमत वसूल रहे हैं इफको यूरिया के साथ अन्य सामग्री ना लेने वाले किसानों को इफको लाइसेंस धारी द्वारा यूरिया खाद नहीं दी जाती है जिससे तमाम किसान परेशान है शिकायत करने के बाद भी इफको उर्वरक केंद्र संचालकों पर कार्यवाही होती नहीं दिख रही है


इफको उर्वरक केंद्र संचालक किसानों को केवल यूरिया देने से इनकार कर रहे है केंद्र संचालकों की मनमानी का यह खेल बीते कई वर्षों से बेखौफ तरीके से विभागीय अफसर के साठगाँठ से चल रहा है यूरिया उर्वरक के साथ में कुछ अन्य घटिया किस्म की सामग्री जबरिया लगा कर किसानों को देते हैं जो किसान केवल यूरिया लेना चाहे उसको केंद्र संचालक वापस लौटा देते है इफको लाइसेंस के साथ इफको उत्पाद बेचे जाने के नियमों के बाद भी केंद्र संचालकों की मनमानी पर रोक नहीं लग रही है तमाम तरह की नकली कृषि दवा भी इफको केंद्र संचालकों द्वारा बेची जा रही है इफको के लाइसेंस में इफको के आइटम के साथ तमाम तरह की कंपनियों के कीटनाशक सल्फर जिंक दवा इत्यादि भी केंद्र संचालकों के केंद्र पर मौजूद रहता है और घटिया क्वालिटी के सामानों में अधिक मुनाफा के चलते केंद्र संचालक किसानों पर जबरिया कीटनाशक दवाएं जिंक दवा आदि खरीदने को विवश कर रहे हैं जिससे किसान परेशान है और विभागीय अफसर मूकदर्शक बने हैं आखिर किसानों के ऊपर जबरिया कीटनाशक दवाएं सल्फर आदि बेचने वाले केंद्र संचालकों पर कार्यवाही करने से विभागीय अफसर क्यों हाथ खड़े कर रहे हैं मामले को लेकर इलाके के लोगों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए इफको केंद्र संचालकों पर कार्यवाही की मांग की है

कोई टिप्पणी नहीं