सरकार की नाकामी( इस विस्वसनीय सरकार से लोगों का टूटता नजर आ रहा
सरकार की नाकामी( इस विस्वसनीय सरकार से लोगों का टूटता नजर आ रहा
है।)
---------------------–----------------
श्री न्यूज़ 24 से मुकेश रत्नाकर रामनगर नैनीताल उत्तराखंड।
---------------–---------–---------
घटना धनगढ़ी नाले ,रामनगर नैनीताल उत्तराखंड की है
आज साय पर्वतीय क्षेत्र से आ रही एक बस जिसमें तकरीबन 35 लोग सवार थे।पहाड़ों में हो रही लगातार वर्षा के चलते धनगढ़ी नाले मे तेज बहाव के कारण बस नाले में बह गई और पलट गई।लेकिन जिसको रब रखें उसको कौन चखें।ये कहावत सिद्ध हुई जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई।लेकिन बस पलटने से लोग चोटिल हो गए।हादसे को देखते हुए सरकार की नाकामी साफ नजर आ रही हैं।पिछले कई वर्षों से चल रहा पुल का कार्य जियूँ को तियो है।जबकि ये मैन पर्वतीय क्षेत्रों से जोड़ने वाली प्रमुख रोड हैं।लेकिन सरकार की अनदेखी के चलते पहले भी कई हादसे हो चुके है।अगर सरकार ने जल्द ही कोई फैसला नहीं लिया तो लोगों का इस विश्वसनीय सरकार से भरोसा उठ जायेगा।
Post a Comment